हरदोई: 10 न्यायाधीशों का गैर जिला में हुआ स्थानांतरण

हरदोई। जनपद में बीते तीन वर्षों से कार्यरत रहे 10 न्यायाधीशों का तबादला गैर जिलों को हो गया है। जबकि गैर जिलों से स्थानांतरित होकर कई जज यहां आ रहे हैं। यहां कार्यरत अपर जिला जज दीपक यादव का जनपद बदायूं अपर जिला जज संजीव कुमार सिंह का अलीगढ़ अपर जिला जज अनिल कुमार का …
हरदोई। जनपद में बीते तीन वर्षों से कार्यरत रहे 10 न्यायाधीशों का तबादला गैर जिलों को हो गया है। जबकि गैर जिलों से स्थानांतरित होकर कई जज यहां आ रहे हैं। यहां कार्यरत अपर जिला जज दीपक यादव का जनपद बदायूं अपर जिला जज संजीव कुमार सिंह का अलीगढ़ अपर जिला जज अनिल कुमार का जनपद वाराणसी अपर जिला जज रत्नेश श्रीवास्तव का जनपद इलाहाबाद अपर जिला जज संगीता कुमारी का जनपद गाजियाबाद को तबादला किया गया है।
वही यहां कार्यरत सिविल जज सीनियर डिविजन कैडर की अलका पांडे का जनपद बरेली अपर सीजीएम शीलवंत का जनपद बरेली तबादला किया गया है ।इसी प्रकार सिविल जज जूनियर डिविजन कैडर अधिकारियों में अंकुर चित्रांशी का जनपद मिर्जापुर विनोद यादव का जनपद बस्ती आकांक्षा वाजपेई का जनपद इलाहाबाद को स्थानांतरण किया गया है।
वहीं गैर जिलों में जनपद विवेक चौधरी बस्ती से यहां आ रहे हैं इसके अलावा जनपद मिर्जापुर से यह लाल सरोज जनपद मेरठ से गुलाम उल मदार जनपद बरेली से सत्यदेव गुप्ता जनपद झांसी से लाल बहादुर गोंड जनपद बरेली से सत्येंद्र सिंह वर्मा यहां आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: तहसील के अधिवक्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ निकाला मोर्चा, स्थानांतरण की मांग