धारचूला: 12 साल की नाबालिग का 36 साल के युवक से दूसरी बार हुआ विवाह, अब दो माह का गर्भ भी…

धारचूला, अमृत विचार। धारचूला के एक दूरस्थ गांव का मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां एक 12 साल की नाबालिग को दो-दो पतियों के हाथ से होकर गुजरना पड़ा है। दोनों ने उसका मानसिक और शारीरिक शोषण किया है। मामला तब खुला जब वह गर्भवती हो गई। पुलिस ने नाबालिग से शादी …

धारचूला, अमृत विचार। धारचूला के एक दूरस्थ गांव का मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां एक 12 साल की नाबालिग को दो-दो पतियों के हाथ से होकर गुजरना पड़ा है। दोनों ने उसका मानसिक और शारीरिक शोषण किया है। मामला तब खुला जब वह गर्भवती हो गई। पुलिस ने नाबालिग से शादी करने वाले दूसरे पति को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धारचूला तहसील निवासी नाबालिग का उसकी मां और सौतेला पिता ने बीते वर्ष जून माह में धारचूला तहसील क्षेत्र के ही रहने वाले युवक से उसकी शादी करा दी थी। लेकिन इस दौरान नाबालिग को कई यातनाएं झेलनी पड़ीं और वह पति को छोड़ वापस मायके आ गई, इधर 6 माह बाद ही उसकी मां ने दोबारा उसकी शादी बेरीनाग तहसील निवासी 36 वर्षीय युवक दीपक कुमार से करा दी। लेकिन एक बार फिर नाबालिग को दीपक के अत्याचारों को सामना करना पड़ गया वह रोजानाा उससे मारपीट करने लगा, अब किशोरी दो माह से गर्भवती भी है।

इस बात की शिकायत बाल विकास विभाग को मिली और विभाग ने इसकी तहरीर तुरंत पुलिस को दी। अब पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर सूचना बेरीनाग तहसील को दी है, साथ ही अब इस मामले में पुलिस महिला हेल्प लाइन प्रभारी एसआइ रेनू और पुलिस टीम ने बेरीनाग के रीठा ठिठौली गांव जाकर दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है। इस शादी को सात माह बीत चुके हैं लेकिन इस बात की भनक पुलिस को नहीं लग पायी। बहरहाल अब पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि दोषियों को सजा मिल सके।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री