बरेली: जीजीआईसी की बेटियों ने बढ़ाया मान

अमृत विचार, बरेली। इस बार जीजीआईसी का बोर्ड परीक्षाफल शत- प्रतिशत रहा है। छात्रा स्वरागिनी प्रकाश ने हाईस्कूल की परीक्षा में कॉलेज में सर्वाधिक 83.5 फीसद अंक अर्जित किए। इसके अलावा संगीता व साहिला खां 82.57 अंक हासिल कर कॉलेज में दूसरे स्थान पर रहीं। कुमकुम ने 82.16 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। इंटरमीडिएट की …
अमृत विचार, बरेली। इस बार जीजीआईसी का बोर्ड परीक्षाफल शत- प्रतिशत रहा है। छात्रा स्वरागिनी प्रकाश ने हाईस्कूल की परीक्षा में कॉलेज में सर्वाधिक 83.5 फीसद अंक अर्जित किए। इसके अलावा संगीता व साहिला खां 82.57 अंक हासिल कर कॉलेज में दूसरे स्थान पर रहीं। कुमकुम ने 82.16 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में अनीता साहू ने 82.47 फीसद अंक प्राप्त कर कॉलेज में पहला स्थान प्राप्त किया है। 79. 47 फीसद अंक के साथ भूमिका गौतम दूसरे और 78.27 फीसदी अंक के साथ जीनत खातून तीसरे नंबर पर रहीं। इसके अलावा कॉलेज की करीब 20 छात्राओं ने 75 से 80 फीसदी के बीच अंक अर्जित कर कॉलेज व परिजनों को मान बढ़ाया है। परीक्षा में सफल छात्राएं डॉक्टर, इंजीनियर आदि बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। छात्राओं की सफलता से उत्साहित प्रधानाचार्य दीप्ति वार्ष्णेय ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें- बरेली: इस्लामियां ग्राउंड में बोले मौलाना तौकीर रजा- प्रधानमंत्री कलमा पढ़कर इस्लाम कबूल करें