हल्द्वानी: युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर बोले- भाजपा सरकार के एजेंट बनकर काम कर रहे अधिकारी, तभी बरसाई युवाओं पर लाठी

हल्द्वानी, अमृत विचार। अग्निपथ योजना के विरोध के सुरों के बीच अब कांग्रेस भी सड़क पर उतरकर मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है। उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने प्रेसवार्ता कर सरकार पर जमकर हमला बोला। सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि हल्द्वानी में बीते रोज अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अग्निपथ योजना के विरोध के सुरों के बीच अब कांग्रेस भी सड़क पर उतरकर मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है। उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने प्रेसवार्ता कर सरकार पर जमकर हमला बोला। सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि हल्द्वानी में बीते रोज अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया। कांग्रेस पार्टी इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करती है।

उन्होंने कहा कि यह सब सरकार के इशारों पर हुआ है। सरकार ने युवाओं के आंदोलन को खत्म करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से लाठीचार्ज करवाया। उन्होंने कहा कि जिले के पुलिस कप्तान सरकार का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं यही वजह है कि पुलिस युवाओं के आंदोलन का दबाने में जुटी है। सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि डबल इंजन सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए युवाओं की परेशानी को समाधान करने में तत्परता दिखानी चाहिए।
सुमित्तर भुल्लर ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा कानून को अपने हाथों में न लें। लोकतांत्रिक तरीके से अहिंसा के मार्ग पर चलकर आंदोलन करें। यूथ कांग्रेस उनको लोकतांत्रिक आंदोलन में समर्थन देगी।

इधर, हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के मुख्य गेट के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना को युवा विरोधी बताते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीते रोज हल्द्वानी में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज की निंदा की। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विशाल भोजक ने कहा कि भाजपा सरकार देश को निजीकरण की तरफ धकेलना चाहती है। भाजपा के नेता अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने में जुटे हैं लेकिन सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने कहा कि वह बीते कई वर्षों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अब सरकार ने अग्निपथ योजना लाने का एलान कर दिया है। ऐसे में पूर्व में हुई सेना भर्ती की प्रक्रिया बीच में लटक गई है। ऐसे में कई युवाओं का भविष्य भी दांव पर लग गया है। वहीं युवाओं ने कहा कि बीते रोज हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहे में प्रदर्शन के दौरान कुछ युवाओं ने तोड़फोड़ की लेकिन बदले में पुलिस ने युवाओं की भीड़ पर लाठियां भांज दी। जिसके कई युवा चोटिल हो गए। युवाओं ने सरकार से अग्निपथ योजना को निरस्त करने की मांग की है।