UP Board Result 2022 : प्रदेश में दूसरे स्थान पर मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर, हासिल किए 97.50 प्रतिशत अंक

UP Board Result 2022 : प्रदेश में दूसरे स्थान पर मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर, हासिल किए 97.50 प्रतिशत अंक

मुरादाबाद,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल का दोपहर दो बजे परिणाम जारी किया। हाईस्कूल की परीक्षा में मुरादाबाद की छात्रा संस्कृति ठाकुर ने 97.50 प्रतिशत अंक हासिल कर लड़कियों के वर्ग में प्रदेश में टाप किया है। जबकि ओवरआल उनकी रैंक प्रदेश …

मुरादाबाद,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल का दोपहर दो बजे परिणाम जारी किया। हाईस्कूल की परीक्षा में मुरादाबाद की छात्रा संस्कृति ठाकुर ने 97.50 प्रतिशत अंक हासिल कर लड़कियों के वर्ग में प्रदेश में टाप किया है। जबकि ओवरआल उनकी रैंक प्रदेश में दूसरी है। वहीं इंटर में मुरादाबाद के ही प्रदेश के टाप टेन की सूची में जतिन राज ने पांचवीं और संदीप तिवारी ने दसवीं रैंक हासिल कर जिले का गौरव पूरे प्रदेश में बढ़ाया है।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गुलाबबाड़ी की छात्रा संस्कृति ठाकुर ने हाईस्कूल की परीक्षा में 97.50 प्रतिशत अंक हासिल किए है। उन्होंने सभी विषयों में ग्रेड वन पाया है। अंग्रेजी विषय में 100 में से पूरे 100 नंबर के साथ संस्कृति ने 585 अंक पाकर प्रदेश में लड़कियों के वर्ग में प्रथम स्थान पाकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उनकी सफलता पर परिवार के साथ ही कॉलेज के शिक्षकों ने खुशी जताई है। मुरादाबाद जिले का 89.55 प्रतिशत परीक्षा परिणाम हाईस्कूल में है।

वहीं इंटरमीडिएट के जारी परिणाम में प्रदेश के टाप टेन लिस्ट में मुरादाबाद जिले के एमडी इंटर कॉलेज पट्टी मूढा कांठ के जतिन राज पांचवीं और दसवीं रैंक पर इसी कालेज के संदीप तिवारी आए हैं। इन मेधावियों की सफलता से जिले की रैंक प्रदेश में बेहतर हुई है। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने इन सभी मेधावियों की शानदार सफलता पर बधाई दी है।

जिले में हाईस्कूल के टाप टेन में इस बार शहर से अधिक देहात क्षेत्र के स्कूल के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन से सफलता को नई दिशा दी है। संसाधनों की कमी के बाद भी ग्रामीण परिवेश के छात्रों ने अपना जज्बा दिखाया है। हाईस्कूल में जिले के टाप टेन की सूची में संस्कृति ठाकुर ने 600 में 585 नंबर के साथ 97.50 प्रतिशत अंक पाया है। जबकि दूसरे नंबर पर डॉ. डीपी एसवीएम इंटर कॉलेज बिलारी के राहुल जोशी रहे। उन्हें 574 नंबर मिला है। तीसरे नंबर पर एमडी इंटर कॉलेज पट्टी मूढा कांठ के माधव सिंह हैं, उन्हें 567 नंबर हासिल हुआ है। चौथे नंबर पर पट्टी मूढा कांठ की है अनम जहां हैं। जिन्हें 566 नंबर प्राप्त कर सफलता की बुलंदी पाई है।

वहीं इंटर मीडिएट के टाप टेन में प्रदेश में पांचवीं रैंक पाने वाले एमडी इंटर कॉलेज पट्टी मूढा कांठ के जतिन राज पहले पायदान पर हैं उन्हें 500 में से 469 नंबर हासिल हुआ है। उनका प्रतिशत 93.80 है। जबकि दूसरे नंबर पर जिले की रैंक प्रदेश में दसवां स्थान पाने वाले इसी कॉलेज के संदीप तिवारी का है। उन्हें 461 नंबर मिला है। टाप टेन की सूची में तीसरे नंबर पर इसी कॉलेज के शनि सिंह हैं जिन्हें 458 अंक मिला है। उनका प्रतिशत 91.60 है। जबकि चौथे नंबर पर इस लिस्ट में इसी कॉलेज की वरदा फातिमा हैं।

यह है संस्कृति का विषयवार प्राप्तांक
विषय- प्राप्तांक
हिंदी -98
अंग्रेजी -100
गणित -99
विज्ञान -99
सामाजिक विज्ञान -95

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने दी संस्कृति ठाकुर को बधाई
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में लड़कियों के वर्ग में टापर और प्रदेश में दूसरी रैंक पाने वाली मुरादाबाद की छात्रा संस्कृति ठाकुर को फोन पर शुभकामनाएं और बधाई दी है। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे की पढ़ाई में सहयोग का भरोसा दिलाया। इसकी जानकारी उनकी बड़ी बहन ने दी। बताया उप मुख्यमंत्री के फोन से उनकी बहन संस्कृति के साथ ही पूरा परिवार उत्साहित है।

ये भी पढ़ें : UP Board Result 2022: हाईस्कूल परीक्षा में इन छात्रों ने लहराया परचम, जानें किस जिले में कौन रहा टॉपर

ताजा समाचार

चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
राजकीय बाल गृह का दौरा कर सकते हैं सीएम योगी, खाना खाने के बाद 4 की मौत, 12 से अधिक अस्पताल में भर्ती 
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: फर्जी दस्तावेज तैयार कर एलडीए भूखंड बेचने वाले छह गिरफ्तार