मांगों को कुचलने की कोशिश के बजाए केंद्र से नई योजना वापस लेने का आग्रह करे सरकार : कमलनाथ

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में भी युवाओं के नई सन्य भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में होने का दावा करते हुए आज कहा कि राज्य सरकार नौजवानों की मांग को लाठी और डंडे के दम पर कुचलने की कोशिश के बजाए केंद्र से ये योजना वापस लेने का आग्रह करे। कमलनाथ …
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में भी युवाओं के नई सन्य भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में होने का दावा करते हुए आज कहा कि राज्य सरकार नौजवानों की मांग को लाठी और डंडे के दम पर कुचलने की कोशिश के बजाए केंद्र से ये योजना वापस लेने का आग्रह करे। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि नई सैन्य भर्ती योजना अग्निपथ सेना और नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली है।
अल्प सेवा की इस योजना में कुछ साल बाद युवाओं के भविष्य के लिए भी न्यून प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी युवा इसके खिलाफ हैं और विरोध, प्रदर्शन करते हुए आंदोलनरत हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं मध्यप्रदेश सरकार से आग्रह करता हूं कि नौजवानों की मांग को लाठी और डंडे के दम पर कुचलने की कोशिश ना की जाए बल्कि युवाओं की भावनाओं को समझा जाए। प्रदेश सरकार को देश हित में नौजवानों के भविष्य के अधिकार को छीनने की बजाय केंद्र सरकार को इस आशय का प्रस्ताव भेजना चाहिए कि अग्निपथ योजना तत्काल वापस ली जाए।
‘ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि युवाओं से अपील है कि उग्र आंदोलन के स्थान पर सत्याग्रह का मार्ग चुने और दृढ़ता से अपनी मांगों के लिए डटे रहें।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सक्रिय और राहुल के मूवमेंट में शामिल होने पर भाई से बदला क्यूं: गहलोत