लखीमपुर-खीरी: प्रधान पति ने अभद्रता कर पंचायत अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज

अमृत विचार, लखीमपुर खीरी। प्रधानमंत्री आवास का सत्यापन करने गए ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ गाली-गलौज कर जाति सूचक अपशब्द कहे और दोबारा ग्राम पंचायत में आने पर जान से मार देने की धमकी तक दे डाली। ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर पर मोहम्मदी पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान पति समेत दो लोगों के खिलाफ …
अमृत विचार, लखीमपुर खीरी। प्रधानमंत्री आवास का सत्यापन करने गए ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ गाली-गलौज कर जाति सूचक अपशब्द कहे और दोबारा ग्राम पंचायत में आने पर जान से मार देने की धमकी तक दे डाली। ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर पर मोहम्मदी पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान पति समेत दो लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, गाली गलौज करने, धमकी देने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने एससीएसटी एक्ट भी लगाया है।
कुंभी विकासखंड की ग्राम पंचायत सैदापुर के ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि वह बुधवार को ग्राम पंचायत सैदापुर के टेढ़े नाथ बाबा स्थान पर प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों का सत्यापन कर रहे थे। तभी प्रधान पति जितेंद्र वाजपेई का उनके मोबाइल पर फोन आया। उनके फोन रिसीव करते ही कालर प्रधान पति जितेंद्र वाजपेई ने जाति सूचक गालियां दीं और जमकर अभद्रता की और कहा कि तुमने मेरे सारे प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार सीज करा दिए हैं।
दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाकर जेल भिजवाने की भी धमकी दी। कुछ ही देर बाद प्रधान पति अपने भतीजे अनूप वाजपेई और तीन-चार महिलाओं के साथ मौके पर आ गए। मौके की नजाकर भांपकर वह कोतवाली मोहम्मदी पहुंचे और पुलिस को पूरी बात बताई। उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: पकड़ में न आएं दवाएं, इसलिए कर दी आग के हवाले