बरेली: परिवहन मंत्री ने तलब की ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की रिपोर्ट

बरेली: परिवहन मंत्री ने तलब की ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की रिपोर्ट

अमृत विचार,बरेली। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लखनऊ में हुई बैठक में परसाखेड़ा में बन रहे ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की रिपोर्ट तलब की। उन्होंने कहा कि शासन की 100 दिन की कार्ययोजना के तहत उसका उद्घाटन कराया जाए। इसके साथ ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगे होने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया …

अमृत विचार,बरेली। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लखनऊ में हुई बैठक में परसाखेड़ा में बन रहे ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की रिपोर्ट तलब की। उन्होंने कहा कि शासन की 100 दिन की कार्ययोजना के तहत उसका उद्घाटन कराया जाए। इसके साथ ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगे होने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाए।

परिवहन मंत्री ने कहा कि ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक परसाखेड़ा में बनकर तैयार हो गया है। सेंसर वाला ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर टेस्ट पास करने वाले आवेदनकर्ता को ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी होगा। ट्रैक पर टेस्ट देते वक्त कोई गलती हुई तो सेंसर तुरंत पकड़ लेगा।

परिवहन राज्य मंत्री ने बुधवार को परिवहन निगम के सभा कक्ष में 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिवहन निगम और आरटीओ के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। परिवहन मंत्री ने बरेली झांसी और अलीगढ़ में निर्माणाधीन ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर की प्रगति की समीक्षा की। इसमें अधिकारियों ने बताया कि ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर बनकर तैयार हो गया है। 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत इसका उद्घाटन किया जाएगा।

परिवहन मंत्री ने कहा कि बरेली में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर का भी 100 दिन की कार्ययोजना के अंदर लोकार्पण किया जाए। इसके साथ ही निर्देश दिए कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अभियान चलाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाए। उन्होंने लाइसेंस प्रक्रिया के बारे में भी विभाग से जानकारी ली और उसमें आ रही समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्लाॅटों की संख्या बढ़ाई जाए। जिससे कि लंबे डेट का लोगों को इंतजार न करना पड़े। सरकार लोगों को आसानी से लाइसेंस सुविधा उपलब्ध कराना चाह रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मौलाना तौकीर रजा का बयान, 17 जून को होने वाला प्रदर्शन अब 19 जून को होगा