केरल एसएसएलसी ने 10वीं का परिणाम किया जारी, 99% से अधिक उत्तीर्ण, ऐसे देखें रिजल्ट

केरल एसएसएलसी ने 10वीं का परिणाम किया जारी, 99% से अधिक उत्तीर्ण, ऐसे देखें रिजल्ट

तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने बुधवार को एसएसएलसी परीक्षा का परिणाम घोषित किया, जिसमें 2021-22 शैक्षणिक सत्र के लिए 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 99 फीसदी से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए। राज्य के शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने यहां कहा कि ‘सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट’ (एसएसएलसी) परीक्षा में कुल 4,23,303 छात्रों ने …

तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने बुधवार को एसएसएलसी परीक्षा का परिणाम घोषित किया, जिसमें 2021-22 शैक्षणिक सत्र के लिए 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 99 फीसदी से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए। राज्य के शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने यहां कहा कि ‘सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट’ (एसएसएलसी) परीक्षा में कुल 4,23,303 छात्रों ने सफलता हासिल की जोकि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का 99.26 फीसदी है।

उन्होंने कहा कि कुल 4,26,469 छात्रों ने परीक्ष दी थी। पिछले साल एसएसएलसी परीक्षा में 99.47 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे और यह पहली बार था जब राज्य में 99 फीसदी से अधिक छात्र इस परीक्षा में सफल हुए थे। मंत्री ने कहा कि इस बार 44,363 छात्रों ने सभी विषयों में ‘ए प्लस’ हासिल किया है जबकि पिछले साल ऐसे छात्रों की संख्या 1,25,509 रही थी। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह इस बार भी कन्नूर के सबसे अधिक 99.76 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए जबकि वायनाड में सबसे कम 98.07 फीसदी छात्र सफल रहे।

एसएसएलसी, कक्षा 10वीं की परीक्षा में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बाजी मारी है। केरल बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा का 2022 आधिकारिक वेबसाइट- keralapareekshabhavan.in, sslcexam.kerala.gov.in, results.kite.kerala.gov.in, results.kerala.nic.in और prd.kerala.gov पर उपलब्ध है।

छात्र एसएसएलसी परिणाम 2022 को एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं, उन्हें रोल नंबर संख्या 56263 पर भेजने की आवश्यकता है। इसके अलावा वे सफलम एप के माध्यम से एसएसएलसी स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-हरियाणा बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक