श्रावस्ती: भीषण गर्मी के चलते मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी, सावधानी बरतने की दी जा रही सलाह

श्रावस्ती: भीषण गर्मी  के चलते मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी, सावधानी बरतने की दी जा रही सलाह

श्रावस्ती। संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा की ओपीडी में पिछले 15 दिनों से लगभग प्रतिदिन 1000 के बीच नए मरीज आ रहे हैं। एक पर्चा 15 दिन तक के लिए वैध होता है। इस प्रकार लगभग तीन हजार पुराने मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। मौसम में बदलाव होने के बाद मरीजों की संख्या में लगभग  20 …

श्रावस्ती। संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा की ओपीडी में पिछले 15 दिनों से लगभग प्रतिदिन 1000 के बीच नए मरीज आ रहे हैं। एक पर्चा 15 दिन तक के लिए वैध होता है। इस प्रकार लगभग तीन हजार पुराने मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं।

मौसम में बदलाव होने के बाद मरीजों की संख्या में लगभग  20 से 25 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। इससे पहले 700 से 800 के बीच नए पर्चे बनते थे। अस्पताल आने वाले अधिकांश मरीज बुखार, उदर-विकार, उल्टी-दस्त व चर्म रोग से संबंधित होते हैं।

चिकित्सक इन बीमारियों का कारण मौसम  बदलाव को मानते हैं। बीमारियों से बचने के लिए मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।बुधवार का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रिकार्ड किया गया।

संयुक्त जिला चिकित्सालय सीएमएस डा. जेता सिंह ने बताया कि धूप तेज होने के साथ पसीने से भारी मात्रा में पानी शरीर से बाहर निकल रहा है। ऐसे में पानी की कमी न होने पाए, इसके लिए भरपूर मात्रा में स्वच्छ जल पीते रहना चाहिए। पसीने के साथ गंदगी भी निकलती है।

नहाते समय शरीर की ढंग से सफाई कर चर्म रोग से बचा जा सकता है। तेज धूप में अधिक समय तक न रहें। अधिक तली-भुनी व खुले में रखे खाद्य-पदार्थों के सेवन से बचें। मच्छरों से बचने के लिए घर में व आसपास सफाई रखें तथा मच्छरदानी का प्रयोग करें।

पढ़ें- बहराइच: गर्मी से बच्चों में बढ़ी डायरिया की शिकायत, चिल्ड्रेन वार्ड में फैली अव्यवस्था

ताजा समाचार

Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार
Prayagraj News : प्राथमिक विद्यालय के पास युवक की मिली लाश, मुंह से निकल रहा था झाग