कल भारत का आधिकारिक दौरा करेंगे स्पेन के विदेश मंत्री, संबंधों को और भी मजबूत बनाने की तैयारी

नई दिल्ली। स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अलबरेस ब्यूनो व्यापार, रक्षा, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और नवाचार सहित कईं क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के सिलसिले में बुधवार को भारत का दौरा करेंगे। अलबरेस का विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत करने का कार्यक्रम है। …
नई दिल्ली। स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अलबरेस ब्यूनो व्यापार, रक्षा, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और नवाचार सहित कईं क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के सिलसिले में बुधवार को भारत का दौरा करेंगे। अलबरेस का विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत करने का कार्यक्रम है। वार्ता में यूक्रेन के संकट पर चर्चा होने की संभावना है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान में कहा, ”स्पेन के विदेश मंत्री, यूरोपीय संघ और सहयोग मंत्री अलबरेस ब्यूनो 15 जून को भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे।
” मंत्रालय ने बयान में कहा, अलबरेस की यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलू की समीक्षा करने और व्यापार, रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नवाचार, जलवायु, संस्कृति क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने का अवसर होगी।” विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्पेन दौरे के बाद द्विपक्षीय संबंधों को नया प्रोत्साहन मिला।
यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘अग्निपथ स्कीम’ का किया एलान, अब 4 साल के लिए सेना में होगी युवाओं की बहाली