मथुरा: जिला जेल में कोरोना ने ली एंट्री, दो कैदी हुए संक्रमित

मथुरा। कोरोना का कहर अब बढ़ता जा रहा है। पॉजिटिव मरीजों की समख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। मंगलवार को विभिन्न लैब से स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग …
मथुरा। कोरोना का कहर अब बढ़ता जा रहा है। पॉजिटिव मरीजों की समख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। मंगलवार को विभिन्न लैब से स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग को मिली कोरोना की रिपोर्ट में जिला जेल में निरुद्ध 2 कैदी पॉजिटिव मिले। जिला जेल में निरुद्ध 26 वर्षीय व 38 वर्षीय दो कैदियों की रिपोर्ट मिली।
जेल में निरुद्ध दो कैदियों के पॉजिटिव मिलने के बाद हलचल मच गई। हालांकि जेल प्रशासन ने दोनों कैदियों को अलग बैरक में रखा है। जिससे अन्य कैदियों में कोरोना न फैले।
जेल में क्षमता से 3 गुना ज्यादा कैदी हैं। ऐसे में जेल के अंदर कैदियों के पॉजिटिव मिलने के बाद एहतियात बरती जा रही है।मंगलवार को दो लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद एक्टिव केसों की संख्या 13 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 3 मरीज स्वस्थ भी हुए।
पढ़ें- पीलीभीत: रैंडम सैंपलिंग में तीन और मिले कोरोना पॉजिटिव