छत्तीसगढ़ सरकार ने अधिकारियों को दिये निर्देश, कहीं भी बोरवेल खुला नहीं हो ,यह सुनिश्चित कराएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने जांजगीर चापा जिले में एक बालक के खुले बोरवेल में गिरने की कल हुई घटना के मद्देनजर जिला अधिकारियों को कहीं भी बोरवेल खुला नहीं हो ,यह सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा आज राज्य के सभी कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को जारी निर्देश में कहा गया …
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने जांजगीर चापा जिले में एक बालक के खुले बोरवेल में गिरने की कल हुई घटना के मद्देनजर जिला अधिकारियों को कहीं भी बोरवेल खुला नहीं हो ,यह सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा आज राज्य के सभी कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को जारी निर्देश में कहा गया हैं कि कहीं पर भी बोरवेल खुले नही होने चाहिए,वह यह सुनिश्चित करें।इसके लिए वह तुरंत निर्देश जारी करें और नियमित रूप से इसकी समीक्षा करें।
इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सहन नही की जायेंगी। अधिकारियों को इसके लिए राजस्व एवं पुलिस अमले को लगाने के साथ ही पंचायतों के सरपंचों, पंचों एवं जनपद सदस्यों आदि का भी सक्रिय सहयोग लेने को कहा गया हैं। ज्ञातव्य हैं कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले के मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव में बोरवेल में फंसे 11 साल के राहुल साहू को बाहर निकालने के लिए 16 घण्टे से रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। राहुल अपने घर के पीछे बाड़ी में खेलते हुए वहां ओपन बोरवेल में गिर गया था।