लखनऊ: सूरज की तपिश ने झुलसाया…बिजली और पानी ने रुलाया

लखनऊ। सूरज की तेज तपिश जहां लोगों को झुलसा रही है, वहीं अघोषित बिजली और पानी की कटौती शहर वासियों को भीषण गर्मी में रुला रही है। राजधानी में इस सप्ताह से बढ़े बिजली की आंख-मिचोली के खेल ने उपभोक्ताओं की परेशानी में और बढ़ोत्तरी कर दी। हाल यह है कि भीषण गर्मी में बार-बार …
लखनऊ। सूरज की तेज तपिश जहां लोगों को झुलसा रही है, वहीं अघोषित बिजली और पानी की कटौती शहर वासियों को भीषण गर्मी में रुला रही है। राजधानी में इस सप्ताह से बढ़े बिजली की आंख-मिचोली के खेल ने उपभोक्ताओं की परेशानी में और बढ़ोत्तरी कर दी। हाल यह है कि भीषण गर्मी में बार-बार लग रहे लोकल कट के चलते बिजली-पानी की आपूर्ति सूचारू नहीं हो पा रही है। बिजली-पानी की किल्लत लोग त्राहिमाम कर रहे हैं।
इस सप्ताह राजधानी में पारा 43 डिग्री से शुरुआत कर 44 डिग्री तक पहुंच गया। भीषण गर्मी के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना दुभर हो गया है। जाम की चपेट में रहने वाली शहर की सड़कों पर दोपहर के समय सन्नाटा पसर रहा है। गर्मी का आलम यह है कि दिन में एक से चार बजे के बीच सड़कें सूनी दिखाई पड़ती हैं। लोग गर्मी से बचने के लिए पेड़ों की छाव और ठंडी जगह की तलाश करते दिखाई पड़ते हैं।
ऐसी भीषण गर्मी के बावजूद भी बिजली विभाग उपभोक्ताओं के साथ आंख-मिचोली खेल रहा है। शहर से देहात तक दिन और रात में हो रही अघोषित बिजली कटौती की वजह से लोगों का घरों में रहना भी कठिन हो गया है। बिजली कटौती होने से शहर के पुराने इलाकों में हो रही पानी की किल्लत भी लोगों की मुसीबत को बढ़ा रही है। ऐसी स्थिति के बाद भी विभागीय रिकार्ड शहर में कटौती नहीं होने की बात कह रहा है।
सरोजनी नगर क्षेत्र समेत कई इलाकों में घंटों गुल रही बत्ती
शुक्रवार को शहर के सरोजनी नगर क्षेत्र समेत शहर के कई इलाकों में करीब तीन घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। लंबे समय तक भीषण गर्मी में बिजली नहीं होने से लोगों को परेशानी से दो-चार होना पड़ा। उपभोक्ता बिजली आने की जानकारी के लिए विभाग के नंबर मिलाते रहे लेकिन अधिकांश नंबर बंद मिले या फिर कॉल रिसीव नहीं किया गया। बिजली कटौती वाले क्षेत्रों में नादरगंज उपकेन्द्र के क्षेत्र आजाद नगर, बाग नंबर तीन, अवध विहार कालोनी शामिल रहे। वहीं, डालीबाग, नजर बाग, हुसैनगंज, लालकुंआ, फूलबाग, उदयगंज के क्षेत्र में लोकल कट ने उपभोक्ताओं को परेशान किया।
ब्रेक डाउन होने या कहीं पर तार टूटने की वजह से आपूर्ति बाधित होती है। राजधानी में कोई बिजली कटौती नहीं है। 24 घंटे सप्लाई दी जा रही है। इस बार डिमांड ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं और मांग 1537 मेगावाट तक चली गई है…अनिल तिवारी, मुख्य अभियंता,लेसा ट्रांस गोमती।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: भीषण गर्मी में पड़ रही दोहरी मार, बिजली कटौती ने बिगाड़ी पेयजल व्यवस्था