बहराइच: शांति पूर्ण नमाज के लिए डीएम ने सभी को दिया धन्यवाद, चौराहे पर एक बालक का विवाद भी कराया शांत
बहराइच। कानपुर हिंसा के बाद शुक्रवार जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मुस्लिम समाज के लोगों ने जुमा की नमाज अदा की। इसके लिए शुक्रवार रात को जिलाधिकारी और एसपी फोर्स के साथ मार्च करते हुए जनता को धन्यवाद दिया। साथ ही छावनी चौराहा पर एक बालक के साइकिल की ट्यूब स्वयं बदलवाकर विवाद शांत कराया। …
बहराइच। कानपुर हिंसा के बाद शुक्रवार जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मुस्लिम समाज के लोगों ने जुमा की नमाज अदा की। इसके लिए शुक्रवार रात को जिलाधिकारी और एसपी फोर्स के साथ मार्च करते हुए जनता को धन्यवाद दिया। साथ ही छावनी चौराहा पर एक बालक के साइकिल की ट्यूब स्वयं बदलवाकर विवाद शांत कराया।
कानपुर में बीते शुक्रवार को हिंसा हो गई थी। जिसके चलते पूरे प्रदेश में अलर्ट था। संवेदनशील जनपद बहराइच में शांति से जुमा की नमाज अदा हो, इसके लिए प्रशासन ने बैठक के साथ मुस्लिम धर्मगुरु से भी थानेवार बैठक की।जिसका नतीजा रहा कि शुक्रवार को जुमा की नमाज पूरे जनपद में शांतिपूर्ण माहौल में निपट गया।
इसके लिए जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न मोहल्लों में पैदल मार्च कर जनता को धन्यवाद दिया। शहर के छावनी चौराहा पहुंचते ही वह लोगों को संबोधित करने लगे। तभी एक साइकिल की दुकान पर बालक पहुंचा। वह ट्यूब बदलने की गुहार लगाने लगा।
इस पर जिलाधिकारी ने बालक से जानकारी ली तो उसने बताया कि पिछले सप्ताह साइकिल खरीदी थी। जिसका ट्यूब खराब हो गया है। दुकानदार बदल नहीं रहा है। इस पर डीएम ने ट्यूब बदलने की बात कही। इसके बाद ट्यूब के खर्च का पैसा स्वयं देने की बात कही।
यह भी पढ़ें:-लखीमपुर-खीरी: जुमे की नमाज पर रही पुलिस की कड़ी नजर, शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई नमाज