हल्द्वानी: दक्षिणी जौलासाल में पेड़ों के अवैध कटान की जांच के लिए तीन टीमें तैयार

हल्द्वानी, अमृत विचार। तराई पूर्वी वन डिवीजन के डीएफओ ने दक्षिणी जौलासाल में अवैध पातन की आशंका के मद्देनजर वन विकास निगम टनकपुर में लॉटों की कॉबिंग और संयुक्त निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। वन अधिकारियों के अनुसार, तराई पूर्वी वन डिवीजन की दक्षिणी जौलासाल रेंज के अंतर्गत पूर्वी जौलासाल उत्तरी बीट कक्ष संख्या-5 में …
हल्द्वानी, अमृत विचार। तराई पूर्वी वन डिवीजन के डीएफओ ने दक्षिणी जौलासाल में अवैध पातन की आशंका के मद्देनजर वन विकास निगम टनकपुर में लॉटों की कॉबिंग और संयुक्त निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।
वन अधिकारियों के अनुसार, तराई पूर्वी वन डिवीजन की दक्षिणी जौलासाल रेंज के अंतर्गत पूर्वी जौलासाल उत्तरी बीट कक्ष संख्या-5 में वन विकास निगम को आवंटित लॉटों के लिए छपान वाले पेड़ों के अतिरिक्त पेड़ काटे गए। इसकी जांच के लिए डीएफओ संदीप कुमार ने एसडीओ शिवराज चंद्र को निर्देश दिए थे। इधर एसडीओ ने लॉट और बीट में कॉंबिंग और संयुक्त निरीक्षण के लिए तीन टीमों का गठन किया है। ये तीनों टीमें वन विकास निगम टनकपुर व बीट में जांच करेंगी। टीमों जांच कर रिपोर्ट देगी।
टीम में ये हैं शामिल
पहली टीम :- रेंजर किलपुरा जीवन चंद्र उप्रेती, खीमानंद आर्य, रमेश चंद्र आर्य, कृष्णापाल
दूसरी टीम :- सुरई डिप्टी रेंजर सतीश चंद्र रेखाड़ी, राजू दास, नारायण सिंह, रविंद्र
तीसरी टीम :- खटीमा रेंजर राजेंद्र सिंह मनराल, एसएस भंडारी, जागेश वर्मा, उत्तम सिंह राणा
अवैध कटान का मामला पहुंचा था सीएम दरबार : वन तस्करों ने वन निगम को आवंटित लॉट की आड़ में दर्जनों पेड़ काट दिए थे। यहां के रेंजर का नैनीताल वन डिवीजन में तबादला कर दिया गया था। वहीं यह मामला जब मुख्यमंत्री दरबार पहुंचा था।