आजमगढ़: पुलिस प्रशासन और पैरामिलिट्री की टीम जिले में कर रही फुट पेट्रोलिंग

आजमगढ़। कानपुर हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में सतर्कता बरतने का आदेश प्रदेश सरकार ने दिया हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन और पैरामिलिट्री की टीम आजमगढ़ जिले में फुट पेट्रोलिंग कर रही है। प्रदेश के संवेदनशील जिलों में आजमगढ़ जिला गिना जाता है। ऐसे में यहां पर किसी भी तरह की अराजकता न हो इस …
आजमगढ़। कानपुर हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में सतर्कता बरतने का आदेश प्रदेश सरकार ने दिया हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन और पैरामिलिट्री की टीम आजमगढ़ जिले में फुट पेट्रोलिंग कर रही है। प्रदेश के संवेदनशील जिलों में आजमगढ़ जिला गिना जाता है। ऐसे में यहां पर किसी भी तरह की अराजकता न हो इस लिए देर रात से ही विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
जिले की जामा मस्जिद, तकिया आदि इलाके में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इन स्थानों पर सीआरपीएफ, पुलिस के अलावा इंटेलीजेंस को भी लगाया गया है। जो पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। प्रमुख चौराहों और बाजारों में फोर्स को सिविल ड्रेस में पूरे जिले मे तैनात किया गया है, जो तत्वों पर नजर रखेगी।
कोई गड़बड़ी न हो ताकि
23 जून को आजमगढ़ जिले में उपचुनाव भी होना है। सभी जिले के राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी मैदान में हैं। अराजक तत्व ऐसे में यहां पर कोई गड़बड़ी न कर दें। इस लिए ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन जिले की मॉनिटरिंग कर रहे है। उपचुनाव को लेकर पूरे प्रदेश की नजरें आजमगढ़ जिले पर टिकी हुई हैं। ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है, जिससे किसी तरह की भी घटना को रोका जा सके।
नहीं खुली दुकानें तकिया इलाके में
नमाज को लेकर जिले में जिला प्रशासन द्वारा बरती जा रही सतर्कता के कारण तकिया इलाके के लोगों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखी हैं। जिले के सबसे संवेदनशील इलाकों में गिने जाने वाले इस इलाके में पैरामिलिट्री तैनात की गई है।
इसके अलावा इंटेलीजेंस के लोगों को भी लगाया गया है, जो हर हरकत पर नजर रखेंगे। इन सब इलाकों में दूर-दूर तक कोई भी नजर नहीं आ रहा है। यहां पर सिर्फ और सिर्फ पैरामिलिट्री और पुलिस के सिपाही और अधिकारी ही नजर आ रहे हैं बस। जिला प्रशासन रिस्क लेने के मूड में बिलकुल भी नहीं है कानपुर उपद्रव के बाद। यही कारण है कि जिले के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
पढ़ें-Gyanvapi Masjid Case: आज ज्ञानवापी में अदा होगी जुमे की नमाज, मस्जिद कमेटी ने की यह बड़ी अपील