बरेली: ट्रैफिक और तेज हवाओं ने डाला गर्डर की लांचिंग में खलल

अमृत विचार, बरेली। लाल फाटक पर दूसरे दिन भी गर्डर लांच किए गए। तेज हवाओं और ट्रैफिक ने बार-बार लांचिंग में खलल डाला। निर्माण एजेंसी ने लांचिंग की तैयारी कर रखी थी लेकिन गंगा दशहरा के कारण इस रूट पर वाहनों की आवाजाही रही। जिसकी वजह से शाम को कहीं जाकर लांचिंग की जा सकी। …
अमृत विचार, बरेली। लाल फाटक पर दूसरे दिन भी गर्डर लांच किए गए। तेज हवाओं और ट्रैफिक ने बार-बार लांचिंग में खलल डाला। निर्माण एजेंसी ने लांचिंग की तैयारी कर रखी थी लेकिन गंगा दशहरा के कारण इस रूट पर वाहनों की आवाजाही रही। जिसकी वजह से शाम को कहीं जाकर लांचिंग की जा सकी। इस दौरान लाल फाटक क्रासिंग पर बंद करने के दौरान बूम भी खराब हो गया जिसको इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने ठीक किया।
लाल फाटक पर बरेली-चंदौसी रेल मार्ग स्थित क्रासिंग से आगे वाले 35 मीटर लंबे स्पैन पर गर्डरों की लांचिंग की गई। इस दौरान गुरुवार को केवल दो ही गर्डर रखे जा सके। रेलवे के अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस से गर्डर लांचिंग के लिए ट्रैफिक डायवर्जन की मांग की है। मगर लांचिंग के लिए डायवर्जन नहीं मिला।
जिसकी वजह से निर्माण एजेंसी बेहद सावधानी के साथ दो-दो गर्डर लांच कर रही है। लाल फाटक आरओबी के लिए कुल 32 गर्डर रखे जाने हैं। अब तक तीन स्पैन पर कुल 20 गर्डर लांच किए जा चुके हैं। बता दें कि निर्माण एजेंसी जल्द से जल्द गर्डर लांच कर पुल की एक साइड चालू करने की तैयारी में है, क्योंकि एक साइड अगर शुरू हो जाती है तो जल्द ही पुल के नीचे अंडरपास का काम तेजी से से किया जा सकेगा। पुल का निर्माण तेजी से करने के लिए भी निर्माण एजेंसी पर दबाव है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बस ने टेंपो को मारी टक्कर, एक महिला की मौके पर मौत, एक घायल