बाराबंकी: नगर पंचायत अध्यक्ष ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

टिकैतनगर/बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल पूरे होने पर नगर पंचायत टिकैतनगर कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम जिला मंत्री पिछड़ा मोर्चा अमित मौर्या के संयोजन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेयरमैन जगदीश गुप्ता ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में उन्होंने …
टिकैतनगर/बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल पूरे होने पर नगर पंचायत टिकैतनगर कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम जिला मंत्री पिछड़ा मोर्चा अमित मौर्या के संयोजन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेयरमैन जगदीश गुप्ता ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी देश ही नहीं विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने मोदी सरकार के 8 वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना ने माताओं के आंसुओं को पोंछने का काम किया है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगो का काम भले नहीं चल पाया, लेकिन प्रधानमंत्री अन्न योजना के माध्यम से हर व्यक्ति का चूल्हा जलता रहा। कहा कि सुशासन की दिशा में सरकार और कठिन निर्णय लेने वाली है। उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता की सरकार है, आम जनता की साझेदार है। भ्रष्टाचारमुक्त, सुशासित एवं पारदर्शी सरकार जनता के प्रति और अधिक उत्तरदायी होगी।
देश जल, थल, नभ, सभी क्षेत्रों में मजबूत हुआ है। देश सुरक्षा क्षेत्र के साथ ही सभी क्षेत्रों में आत्म निर्भर बन रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने वह सब कर दिखाया है, जो कोई नहीं कर सका है। संवाद कार्यक्रम के दौरान दीपक कसौधन सर्वेश लोधी बाबा राम अक्षय पर लोधी रामनाथ साहू वीरेंद्र वर्मा अमित मौर्य युगल किशोर शुक्ला मनोज वर्मा रवि कांत दीक्षित सत्यम गुप्ता श्याम सुंदर कसेरा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कहा कि यदि मेरा घर अतिक्रमण में आता है तो उसे पहले गिराए