अयोध्या: जहरीली शराब बेचने में गैंगस्टर आरोपियों की लाखों की सम्पत्ति कुर्क

अमृत विचार,अयोध्या। जहरीली शराब बेचने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में जेल में बंद चल रहे पांच आरोपियों की अवैध रूप से अर्जित की गई करीब 38 लाख 82 हजार की चल-अचल सम्पत्ति गुरुवार को कुर्क कर ली। एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक राजनाथ वर्मा और राकेश …
अमृत विचार,अयोध्या। जहरीली शराब बेचने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में जेल में बंद चल रहे पांच आरोपियों की अवैध रूप से अर्जित की गई करीब 38 लाख 82 हजार की चल-अचल सम्पत्ति गुरुवार को कुर्क कर ली।
एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक राजनाथ वर्मा और राकेश वर्मा
निवासी त्रिलोकपुर दफ्फरपुर की 60-60 हजार की बाइक कुर्क की गई। वहीं दीपक कुमार की 69 हजार की बाइक मोहम्मद वैश अंसारी निवासी मोहल्ला कटरा गोसाईगंज की जमीन व दुकान अनुमानित मूल्य 24 लाख 37 हजार समेत एक बाइक, एक स्कूटी और पांच लाख की बोलेरो कुर्क की गई है। अंबेडकरनगर के अहिरौली के महमदपुर निवासी विनयकुमार उर्फ बिन्नू जायसवाल की टाटा टिगोर अनुमानित मूल्य 6 लाख को जब्त किया गया है।
बीते वर्ष प्रधानी चुनाव के दौरान वोटरों को अपने पाले में करने के पूर्व प्रधान राजनाथ वर्मा ने दावत दी थी। शराब पीने के एक दिन बाद करीब दस लोग बीमार हो गये थे, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी थी। मामले में एक एसआई सहित चार पुलिस कर्मी और आबकारी निरीक्षक सहित दो कर्मी सस्पेंड भी हुए थे।
पढ़ें-अयोध्या: अनी बुलियन कंपनी चलाने वाले ठगों की 24.46 करोड़ की सम्पत्ति होगी कुर्क