हल्द्वानी: जल जीवन मिशन का ऑडिट कार्य शुरू, ग्राम प्रधान भी जानेंगे डीपीआर

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल जीवन मिशन के तहत बुधवार को लालकुआं शाखा के सभी ग्रामों के काम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जल संस्थान के अधिक्षण अभियंता विशाल कुमार सक्सेना ने 18 पेयजल योजनाओं के 40 राजस्व ग्रामों का स्थलीय जांच की। साथ ही संबंधित ग्राम प्रधानों को पेयजल योजना की गठित डीपीआर के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जल जीवन मिशन के तहत बुधवार को लालकुआं शाखा के सभी ग्रामों के काम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जल संस्थान के अधिक्षण अभियंता विशाल कुमार सक्सेना ने 18 पेयजल योजनाओं के 40 राजस्व ग्रामों का स्थलीय जांच की। साथ ही संबंधित ग्राम प्रधानों को पेयजल योजना की गठित डीपीआर के बारे में भी बताया गया।
अधिक्षण अभियंता विशाल कुमार सक्सेना ने ग्राम स्तर पर बनने वाले नये नलकूप व ओवरहेड टैंको के स्थल का भी निरीक्षण किया। जल जीवन मिशन परियोजना भारतीय संविधान के 73 में संविधान संशोधन को ध्यान में रखते हुये तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके तहत प्रत्येक घर के लिए क्रियाशील जल संयोजन के माध्यम से स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जायेगा।
साथ ही योजना के पूंजीगत लागत का 5 फीसदी नगद, वस्तु या श्रम के रूप में ग्राम के प्रत्येक परिवार को अंशदान दिया जायेगा। ऐसा करने से गति के लोगों में इस योजना के प्रति अपनत्व का भाव बना रहेगा। ग्राम के तहत गठित पानी समिति, वीडब्लूएससी की ओर से गांव में किए जाने वाले कार्य की निगरानी रखी जाएगी। साथ ही सोशल ऑडिट व योजना निर्माण के बाद योजना का समुचित सवालन एवं सरकार ने ग्राम स्तर पर प्रत्येक परिवार के लिए पानी की आपूर्ति की जायेगी।
पानी समिति को अपनी जवाबदेही पूरी करने के लिये निधि की आवश्यकता होगी, जिसे पेयजल शुल्क के जरिए जमा किया जायेगा, जो कि एक मुख्य आर्थिक श्रोत होगा। पानी समिति व पंचायत एवं ग्राम के लोग मिलकर जरूरत के हिसाब से पेयजल शुल्क की प्रतिमाह राशि व उसकी भरपाई बिना रुकावट के करने के संबंध में नियम बनाकर वित्तीय सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं। नियम तोड़ने पर ग्राम सभा व पानी समिति की ओर से जुर्माने का भी प्राविधान होगा।
इन गांवों का किया गया निरीक्षण
गांव परिवारों की संख्या
खेड़ा 750
नवाड़खेड़ा 600
देवलातल्ला 900
देवला मल्ला 186
देवला मल्ला 112
कुंवरपुर 312
लछमपुर 327
जगतपुर 350
बसंतपुर 349
फत्ताबंगर 355
हरिपुर शिवदत्त 204
पदमपुर देवलिया 354
जयपुर बीसा 255
तेजपुर नेगी 103
बच्चीधर्मा 685
दोलिया 432
हल्दूचौड़ जग्गी 188
डंगुरपुर दुर्गापालपुर मोतीराम 371