अलीगढ़: खाना नहीं देने पर देवर ने की भाभी की वायर से गला घोंटकर हत्या, आरोपी थाने जा कर गुनाह किया कबूल

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में बरला क्षेत्र के गांव मदापुर से विवाहित की हत्या का मामला सामने आया हैं। आपको बतादें कि में गरम खाना न देने पर हुआ घरेलू विवाद जिसमें सोमवार की रात देवर ने क्लच वायर से विवाहिता भाभी का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या की घटना करने के बाद से …
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में बरला क्षेत्र के गांव मदापुर से विवाहित की हत्या का मामला सामने आया हैं। आपको बतादें कि में गरम खाना न देने पर हुआ घरेलू विवाद जिसमें सोमवार की रात देवर ने क्लच वायर से विवाहिता भाभी का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या की घटना करने के बाद से आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया और हत्या करने की बात पुलिस को बताई।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। बतादें कि मृतका के पिता ने मुख्य आरोपी देवर व पति सहित छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी देवर को जेल भेज दिया है।
जानें घटना का पूरा मामला
आपको बतादे कि पुलिस के अनुसार कासगंज जनपद के सहावर क्षेत्र के गांव भिलौली निवासी कुंवरचंद की बेटी 22 साल की संध्या की शादी 6 साल पहले मदापुर निवासी लोकेश के बेटे बहादुर के साथ हुई थी। बतादें कि लोकेश गुरुग्राम में नौकरी करते हैं। शादी के बाद संध्या ससुर व देवर राहुल के साथ गांव में रहती थी।
खाना को लेकर घरेलू विवाद हुआ। सोमवार की रात ससुर किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। देवर राहुल कहीं से घूमकर आया और उसने भाभी संध्या से गरम खाना मांगा। मगर संध्या ने न खाना गरम किया और न ही बनाया। इसी पर दोनों में विवाद और मार-पीट हो गई।
विवाद इतना बढ़ गया की गुस्से में राहुल ने घर में पड़े बाइक के क्लच वायर से विवाहिता का गला घोंटकर हत्या कर दी। कुछ देर तक वह शव के पास बैठा रहा, फिर थाने पहुंच हत्या करने की जानकारी पुलिस को बताई। घटना को लेकर जब पुलिस को विश्वास नहीं हुआ। तब पुलिस मौके पर पहुंची जहां संध्या का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया खाना न देने का विवाद बताते हुए हत्या करना स्वीकारा है। राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पढ़ें-बरेली: जेल में 50 वर्षीय अधेड़ ने की आत्महत्या, बेटी का आरोप उनका गला घोंटकर हत्या की गई