हमीरपुर: जमीन के विवाद में बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर की मां की हत्या

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के जरिया क्षेत्र में मंगलवार को प्लाट का बैनामा कराने में असफल पुत्र ने कुल्हाडी से वार कर मां की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के इटैलियाबाजा गांव के वीरेंद्र साहू के तीन लड़के मदन,अमित व देवेंद्र दिल्ली में मजदूरी करते हैं जबकि वीरेंद्र की पत्नी कुसुम …
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के जरिया क्षेत्र में मंगलवार को प्लाट का बैनामा कराने में असफल पुत्र ने कुल्हाडी से वार कर मां की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के इटैलियाबाजा गांव के वीरेंद्र साहू के तीन लड़के मदन,अमित व देवेंद्र दिल्ली में मजदूरी करते हैं जबकि वीरेंद्र की पत्नी कुसुम देवी (56) गांव में मदन के बच्चो की देखभाल करती थी।
तीन माह पहले मदन ने दिल्ली से आ गया था और राठ में कुसुम के नाम के एक प्लाट का बैनामा कराने की फिराक में था। प्लाट के बैनामा को लेकर उसका मां से विवाद हुआ और उसने महिला के सर पर कुल्हाडी से कई वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
बड़े भाई अमित की पत्नी निर्मला भी मौके पर मौजूद थी जिसको भी वह मारने के लिए दौड़ा तो उसने भागकर खुद को कमरे में बंद कर लिया और अपनी जान बचाई। निर्मला की तहरीर पर पुलिस ने मदन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव: पिता ही निकला बेटी का कातिल, विरोधियों को फंसाने के लिये पहले की हत्या, फिर प्राइवेट पार्ट से की छेड़छाड़