बलिया: जमीनी विवाद में महिला पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बलिया। यूपी के बलिया जिले की सहतवार पुलिस ने सोमवार को जमीनी विवाद में मारपीट करने वाले आरोपी दिनेश तिवारी को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर उसे जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी दिनेश तिवारी बंटवारे की बात को लेकर अपने …
बलिया। यूपी के बलिया जिले की सहतवार पुलिस ने सोमवार को जमीनी विवाद में मारपीट करने वाले आरोपी दिनेश तिवारी को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर उसे जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी दिनेश तिवारी बंटवारे की बात को लेकर अपने सगे भाई उमेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी से गालीगलौज करने लगा और कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर मौके से फरार हो गया था। स्थानीय लोगों ने किरण को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पीड़िता के भतीजे रोहित कुमार पांडेय ग्राम जनाड़ी थाना दुबहड़ ने नामजद तहरीर दी।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त के दो भाई हैं। छोटा भाई सूरत में पत्नी के साथ रहकर नौकरी करता है। पिता की मृत्यु हो चुकी है। दिनेश मां के साथ घर में अकेले रहता था और मां की पेंशन से घर का खर्च चलता था। वह आपराधिक प्रवृत्ति का है जो शराब पीने का आदी है।