ENG vs NZ : न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, एड़ी की चोट के कारण कोलिन डि ग्रैंडहोम टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
लंदन। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम दाहिनी एड़ी में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। लॉर्ड्स में पहले टेस्ट मैच के दौरान ग्रैंडहोम घायल हो गए थे और उन्हें 10-12 सप्ताह तक बाहर रहना पड़ सकता है। माइकल ब्रेसवेल घायल हेनरी …
लंदन। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम दाहिनी एड़ी में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। लॉर्ड्स में पहले टेस्ट मैच के दौरान ग्रैंडहोम घायल हो गए थे और उन्हें 10-12 सप्ताह तक बाहर रहना पड़ सकता है।
माइकल ब्रेसवेल घायल हेनरी निकोल्स के कवर के रूप में लंदन में टीम के साथ हैं और वह टीम में बने रहेंगे।न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘‘श्रृंखला के शुरू में चोटिल होना कोलिन के लिये वास्तव में निराशाजनक है। वह हमारी टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहा है और निश्चित तौर पर हमें उसकी कमी खलेगी।’’
Colin de Grandhomme has been ruled out of the remainder of the Test series against England after a scan revealed a tear to his right plantar fascia (heel). Michael Bracewell has been added for the remainder of the series as de Grandhomme’s replacement.https://t.co/meXfIVLfBs
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 6, 2022
उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा है कि हमारे पास माइकल जैसा खिलाड़ी है जो खेलने के लिये तैयार है।’’ लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड की पहली पारी में ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक 42 रन बनाये लेकिन उनकी टीम इस मैच में पांच विकेट से हार गयी थी। दूसरा टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज में शुक्रवार से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें : Norway Chess : विश्वनाथन आनंद और अनीश गिरी की बाजी ड्रॉ, मैग्नस कार्लसन को बढ़त