बरेली: लाल फाटक पर गर्डरों की लांचिंग अब हो सकती है शुरू

बरेली: लाल फाटक पर गर्डरों की लांचिंग अब हो सकती है शुरू

अमृत विचार, बरेली। लालफाटक ओवर ब्रिज निर्माण के लिए अब तीसरे स्पैन पर गर्डर लांचिंग की तैयारी रेलवे की निर्माण एजेंसी की तरफ से की जा रही है। अब 35 मीटर लंबे स्पैन पर गर्डर लांच किए जाएंगे। मंगलवार या बुधवार तक काम शुरू हो सकता है। अब तक दो स्पैन पर कुल 16 गर्डर …

अमृत विचार, बरेली। लालफाटक ओवर ब्रिज निर्माण के लिए अब तीसरे स्पैन पर गर्डर लांचिंग की तैयारी रेलवे की निर्माण एजेंसी की तरफ से की जा रही है। अब 35 मीटर लंबे स्पैन पर गर्डर लांच किए जाएंगे। मंगलवार या बुधवार तक काम शुरू हो सकता है। अब तक दो स्पैन पर कुल 16 गर्डर लांच किए जा चुके हैं। सोमवार को लाल फाटक पर हैवी क्रेनें एक बार फिर पहुंच गई। लाचिंग बीच में रुकने के कारण इन्हें वापस भिजवा दिया गया था। संभावना है कि मंगलवार या बुधवार को लाचिंग शुरू हो जाएगी।

अभी तक लाल फाटक स्थित चंदौसी रेल मार्ग की क्रासिंग पर 46 मीटर स्पैन और चंदौसी लाइन के ही नजदीक सड़क पर मौजूद 34 मीटर लंबे स्पैन पर 16 गर्डरों को लांच किया गया है। इन दोनों ही स्पैन पर छत डालने के लिए स्टील की शीटों से शटरिंग की जा रही है। इन दोनों ही स्पैन के आगे बरेली-लखनऊ रेल मार्ग से पहले सड़क पर 35 मीटर स्पैन पर गर्डरों की लाचिंग शुरू की जाएगी। इस स्पैन के सभी आठों गर्डर की असेंबलिंग का काम पूरा हो चुका है।

यहां लाचिंग के बाद बरेली-लखनऊ रेल मार्ग स्थित क्रासिंग पर मौजूद 46 मीटर स्पैन पर गर्डर लाचिंग का काम होगा। हालांकि 46 मीटर लंबे इस स्पैन के गर्डर अभी नहीं पहुंचे हैं। इसके अलावा साथ-साथ अंडरपास का कार्य भी निर्माण एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। अंडरपास के लिए कैंट की साइड बाक्स टू बाक्स दीवार बना दी गई है। जबकि बरेली चंदौसी क्रासिंग से आगे अंडरपास के लिए खुदाई का काम किया जा रहा है। इससे पहले दोनों ही क्रासिंग पर अंडर पास के लिए सेगमेंट बाक्स रेलवे का ब्लाक लेकर रखे जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: खाने में नशा देने के बाद प्रेमी संग मिलकर की थी हत्या

ताजा समाचार