तमिलनाडु: लॉरी और कार की टक्कर में दाे लोगों की मौत, छह घायल

पुड्डुचेरी। तमिलनाडु में तिन्दिवानाम के करीब अरुम्बक्कम बायपास के पास सोमवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर लॉरी से टकराने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने आज यहां बताया की दुर्घटना के समय कार में चालक समेत कुल आठ लोग सवार थे। ये लोग चेन्नई …
पुड्डुचेरी। तमिलनाडु में तिन्दिवानाम के करीब अरुम्बक्कम बायपास के पास सोमवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर लॉरी से टकराने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने आज यहां बताया की दुर्घटना के समय कार में चालक समेत कुल आठ लोग सवार थे। ये लोग चेन्नई से पुड्डुचेरी जा रहे थे इस दौरान तिन्दिवानाम के पास चालक मुरुगन ने नियंत्रण खोने से कार वहां खड़ी लॉरी से जा टकरायी। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गयी।
पुलिस ने घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचाया। ये सभी मुरुगाबाक्कम क्षेत्र के निवासी हैं। हालांकि मुरुगन की मां की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। पुलिस मामले दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं बरसी आज, अमृतसर में कट्टरपंथी संगठनों ने बुलाया बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती