लखीमपुर-खीरी: लो वोल्टेज, ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ता

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिले मे भीषण तपिश जारी है। तपिश के बीच बिजली कटौती से उपभोक्ता बिल बिला रहे हैं। हर एक घंटे पर आधा घंटे के लिए बिजली जा रही है। लो वोल्टेज भी उपभोक्ताओं को रुला रहा रहै। रविवार की तड़के हुई बिजली कटौती ने शहरवासियों की मुसीबत बढ़ा दी। उन्हे एक एक …
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिले मे भीषण तपिश जारी है। तपिश के बीच बिजली कटौती से उपभोक्ता बिल बिला रहे हैं। हर एक घंटे पर आधा घंटे के लिए बिजली जा रही है। लो वोल्टेज भी उपभोक्ताओं को रुला रहा रहै। रविवार की तड़के हुई बिजली कटौती ने शहरवासियों की मुसीबत बढ़ा दी। उन्हे एक एक बूँद पानी के लिए तरसना पड़ा। बिजली व्यवस्था पटरी पर न आने से लोग परेशान हैं।
गर्मी बढ़ते ही बिजली की मांग भी बढ़ी है। इससे लड़खड़ाई बिजली आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। भार अधिक पड़ने के कारण लोकल फाल्ट भी अधिक बढ़ गए हैं। इसके अलावा लो-वोल्टेज की समस्या भी गहरा गई है।
प्रचंड गर्मी के बीच शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। लो-वोल्टेज का आलम यह है कि लोगों के घरों पर लगे समरसेबल, मोटर आदि नहीं चल पा रहे हैं। यहां तक पंखे, कूलर भी रेंगते नजर आते हैं। इस वजह से बिजली होने के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। शहर में बिजली ट्रिपिंग का हाल भी बेहद खराब है। हर एक घंटे पर आधे घंटे बिजली गुल हो जा रही है। बिजली कटौती का यह क्रम शाम छह बजे से शुरू हो जाता है जो पूरी रात चलता रहता है।
शहर के मोहल्ला राजाजीपुरम, मिश्रापुरम, काशीनगर, नई बस्ती, शहपुरा कोठी, हिदायतनगर, सलेमपुर कोन आदि जगहों की रविवार की तड़के तीन बजे बिजली काट दी गई। बिजली न होने से समयरसेबल, मोटर आदि नहीं चल सके। इससे लोगों को सुबह बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ा। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब वह उपकेंद्र पर फोन करते हैं तो कर्मचारी ठीक ढंग से बात भी नहीं करते।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: हल्का दरोगा चाहता तो टल सकता था खूनी संघर्ष