AFC Asian Cup : प्रीतम कोटल और सुभाशीष को उम्मीद- दर्शकों से खचाखच भरा स्टेडियम बढ़ाएगा मनोबल

AFC Asian Cup : प्रीतम कोटल और सुभाशीष को उम्मीद- दर्शकों से खचाखच भरा स्टेडियम बढ़ाएगा मनोबल

कोलकाता। भारतीय टीम के सदस्य और स्थानीय खिलाड़ी प्रीतम कोटल और सुभाशीष बोस को लगता है कि खचाखच भरे सॉल्ट लेक स्टेडियम में एएफसी एशियाई कप के अंतिम राउंड क्वालीफायर मुकाबले खेलने से देश की फुटबॉल टीम का मनोबल बढ़ेगा। भारत को यहां आठ, 11 और 14 जून को तीन मैच खेलने हैं। बोस ने …

कोलकाता। भारतीय टीम के सदस्य और स्थानीय खिलाड़ी प्रीतम कोटल और सुभाशीष बोस को लगता है कि खचाखच भरे सॉल्ट लेक स्टेडियम में एएफसी एशियाई कप के अंतिम राउंड क्वालीफायर मुकाबले खेलने से देश की फुटबॉल टीम का मनोबल बढ़ेगा। भारत को यहां आठ, 11 और 14 जून को तीन मैच खेलने हैं।

बोस ने कहा, ‘‘कोलकाता भारतीय फुटबॉल का ‘मक्का’ है। यहां के खेल प्रशंसक शानदार हैं। इतने सारे क्लबों के यहां इतने प्रशंसक हैं और सबसे अच्छी चीज है कि जब देश की टीम यहां इस शहर में खेलती है तो वे सभी एक साथ मिलकर भारत के लिये ‘चीयर’ करते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि दर्शक काफी चीयर करेंगे। इससे हम सभी का मनोबल बढ़ेगा। हमें भी उन्हें खुश करने के लिये एएफसी एशियाई कप के क्वालीफाई करना चाहिए। ’’ पिछली बार भारतीय टीम यहां 2019 में खेली थी और प्रीतम कोटल ने कहा कि टीम एक बार फिर घरेलू माहौल का फायदा महसूस करेगी।

कोटल ने कहा, ‘‘हमारे प्रशंसकों के सामने खेलना हमारे लिये काफी फायदेमंद है। विशेषकर इसलिये भी क्योंकि कोविड-19 के कारण हम अपने प्रशंसकों के सामने काफी लंबे समय से नहीं खेल पाये हैं। इसलिये मैं सभी फुटबॉल प्रेमियों को प्रेरित करूंगा कि वे इन तीन मैचों में आकर हमारा समर्थन करें। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे और एक साथ मिलकर हम ऐसा कर सकते हैं। ’’

ये भी पढ़ें : ENG vs NZ Lords Test : जो रूट का नाबाद शतक, इंग्लैंड ने जीता लॉर्ड्स टेस्ट

ताजा समाचार

संभल : चंदौसी में प्राचीन बावड़ी की जद में आया मकान, 24 घंटे का नोटिस देकर करवाया खाली...जानिए क्या बोले DM?
कन्नौज में बड़ा हादसा: रेलवे स्टेशन के पास बन रही बिल्डिंग का लेंटर गिरा, 36 मजदूर दबे...6 को निकाला गया
Bareilly: संविदा कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, डॉ अरुण कुमार बोले- सीएम से करेंगे बात
Moradabad News | मुरादाबाद में फिर भयानक हादसा, ऐसे टकराई कार.. एक की मौत, दो घायल
Budaun News: बदायूं में सोते वक्त महिला और पांच साल की नातिन की सिर कूचकर हत्या
अयोध्या: राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु...CM योगी ने किया रामलला का अभिषेक