हल्द्वानी: फिर से पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, गर्मी से राहत नहीं

हल्द्वानी: फिर से पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, गर्मी से राहत नहीं

हल्द्वानी, अमृत विचार। शनिवार को लगातार दूसरे दिन पारा 40 डिग्री पहुंच गया है। यहां दिन के समय भीषण गर्मी पड़ रही है और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग जरूरी काम होने पर ही बाहर निकल रहे हैं। जून का पहला सप्ताह बेरहम साबित हो रहा है। भीषण गर्मी से लोगों को जूझना पड़ …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शनिवार को लगातार दूसरे दिन पारा 40 डिग्री पहुंच गया है। यहां दिन के समय भीषण गर्मी पड़ रही है और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग जरूरी काम होने पर ही बाहर निकल रहे हैं।

जून का पहला सप्ताह बेरहम साबित हो रहा है। भीषण गर्मी से लोगों को जूझना पड़ रहा है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है। यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया है। यह सामान्य से तीन डिग्री कम है। दिन के समय पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। गर्म हवाओं की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। दिन बड़े होने की वजह से गर्मी ज्यादा पड़ रही है। मानसून आने में अभी करीब दस दिन का समय बचा हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार तब तक मैदानी इलाकों के लोगों को गर्मी से जूझना पड़ेगा। हालांकि, छह जून के बाद अब गर्म हवाओं से राहत मिल जायेगी। अनुमान है कि इससे तापमान में कुछ कमी आयेगी। इधर, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राज्य के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है और साथ ही आंधी भी चल सकती है।

डायरिया से बचकर रहें
गर्मी के मौसम में डायरिया की गिरफ्त में लोग ज्यादा आते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन दिनों अस्पतालों की ओपीडी में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लोगों को उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायत हो रही है। कई मरीजों को अस्पतालों में भर्ती भी करना पड़ रहा है। जिला संक्रामक रोग विश्लेषक एनके कांडपाल ने बताया कि डायरिया न हो इसके लिये खान पान का विशेष ध्यान रखें। घर का बना ही खाना ही खायें। बाहर का खाना बिलकुल भी न खायें। शरीर को पूरा ढककर रखें। जरूरी होने पर ही धूप में निकले। ज्यादा देर धूप में रहने से बीमार होने का खतरा है।