लखनऊ में मुरादाबादी हुनर के कायल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लखनऊ में मुरादाबादी हुनर के कायल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आशुतोष मिश्र, अमृत विचार। मौका था, मौसम और दस्तूर भी। जब मुरादाबाद के दस्तकारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा मिली। यह विश्व प्रसिद्ध पीतलनगरी की उस मिट्टी का सम्मान है, जहां के हुनरमंदों को दुनिया भर में बेहतर दस्तकारी के लिए जाना जाता है। यहां के पीतल उत्पादों के दस्तकारी की तारीफ होती है। …

आशुतोष मिश्र, अमृत विचार। मौका था, मौसम और दस्तूर भी। जब मुरादाबाद के दस्तकारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा मिली। यह विश्व प्रसिद्ध पीतलनगरी की उस मिट्टी का सम्मान है, जहां के हुनरमंदों को दुनिया भर में बेहतर दस्तकारी के लिए जाना जाता है। यहां के पीतल उत्पादों के दस्तकारी की तारीफ होती है।

शुक्रवार को लखनऊ में राज्य सरकार की ओर से आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद के दिलशाद हुसैन की कारीगरी का स्वागत किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में देश भर से आईं कंपनियों और उनके निर्माण की कोशिश का मूल्यांकन हुआ। उस प्रदर्शनी में मुरादाबाद की मिट्टी का भी सम्मान हुआ, जहां धातु की बनी थाली प्रधानमंत्री को पसंद आई। इस थाली में स्वच्छ भारत अभियान के संदेश अंकित हैं। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा जारी महात्मा गांधी के चश्मे की आकृति ने प्रधानमंत्री का मन मोह लिया।

50 वर्षों से अपने इस हुनर को आगे बढ़ा रहे शिल्पगुरु दिलशाद हुसैन शहर के पीरजादा क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनका घर कैदवाली मस्जिद के पास है। दो साल पहले राष्ट्रपति द्वारा इसी तरह की प्रदर्शनी में इन्हें शिल्प गुरु का सम्मान दिया गया। पीतल की कारीगरी के लिए मशहूर दिलशाद को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के हाथों अनगिनत पुरस्कार मिले हैं। लेकिन, पहली बार प्रधानमंत्री के हाथों में यह सम्मान मिला है। दो बेटे, दो बेटी और पत्नी को भी दस्तकारी का हुनर हासिल है, जिसके लिए उन लोगों को भी राज्य सरकार के अवार्ड मिले हैं।

दिलशाद के घर वालों का कहना है कि प्रदर्शनी में स्वच्छता पर उकेरी गयी आकृति ने प्रधानमंत्री का मन मोह लिया। स्टाल भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री शिल्पगुरु के पास आकर रुक गए। उस थाली को देखने लगे, जिसमें स्वच्छ भारत के संदेश अंकित किए गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सरकार की अन्य अधिकारियों ने शिल्पगुरु के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

अमृत विचार से बातचीत में दिलशाद कहते हैं कि प्रधानमंत्री की मुहब्बत से मेरे प्रयासों को अहम परवाज मिलेगा। मुरादाबाद ब्रास कारखानेदार एसोसिएशन के चेयरमैन आजम अंसारी ने इस पल को मुरादाबाद के लिए महत्वपूर्ण पल बताया है। कहा है कि मुरादाबाद के लिए यह क्षण गौरव वाला है। दिलशाद को राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी नवाजा जा चुके हैं। प्रधानमंत्री की प्रशंसा बड़ी बात है।

ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर उद्यमी रवि टंडन ने पाया सरकार से सम्मान
मुरादाबाद। उद्यमिता के क्षेत्र में कदम रखने के लिए इनोवेशन और मजबूत विजन साबित करके रवि टंडन ने नजीर पेश की थी। जिसका इनाम उन्हें शुक्रवार को प्रदेश सरकार की ओर से सम्मान के रूप में मिला। उन्होंने कोरोना महामारी से पहले आक्सीजन प्लांट स्थापित कराया था। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जिले में भी ऑक्सीजन की कमी का सामना लोगों को करना पड़ा था। इसके बाद सरकार के प्रयास से अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाए गए। हालांकि उद्यमी रवि टंडन ने कोरोना महामारी से पहले ही 2019 में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का प्रोजेक्ट तैयार किया था।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ट्रैफिक नियम तोड़ा तो तीन घंटे मूवी देखकर काटनी पड़ेगी ‘सजा’