मुरादाबाद : ट्रैफिक नियम तोड़ा तो तीन घंटे मूवी देखकर काटनी पड़ेगी ‘सजा’

मुरादाबाद : ट्रैफिक नियम तोड़ा तो तीन घंटे मूवी देखकर काटनी पड़ेगी ‘सजा’

मुरादाबाद, अमृत विचार। समय को कीमती समझने वाले वाहन चालक सावधान! ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब तीन घंटे तक यातायात पुलिस कार्यालय में बैठना होगा। वहां प्रोजेक्टर पर मूवी देखनी होगी। स्वयं की चूक व उसके आशंकित खतरनाक परिणामों को महसूस करना होगा। फिर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को आश्वासन देना होगा कि आगे ऐसी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। समय को कीमती समझने वाले वाहन चालक सावधान! ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब तीन घंटे तक यातायात पुलिस कार्यालय में बैठना होगा। वहां प्रोजेक्टर पर मूवी देखनी होगी। स्वयं की चूक व उसके आशंकित खतरनाक परिणामों को महसूस करना होगा। फिर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को आश्वासन देना होगा कि आगे ऐसी चूक नहीं होगी, जो स्वयं या दूसरे की जान जोखिम में डाले। तब दोबारा वाहन चलाने की अनुमति मिलेगी। महानगर में लापरवाह वाहन चालकों की नकेल कसने का खाका खींचा जा चुका है। एक-दो दिनों में योजना पर अमल शुरू होगा।

मुरादाबाद प्रदेश के उन शहरों में है, जहां के वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को तोड़ने से गुरेज नहीं करते। कोरोना काल में महज दो वर्षों में जुर्माने में तीन करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान वाहन चालकों ने किया है। जुर्माने के अलावा सड़क हादसे में लगातार वृद्धि भी बताती है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी वाहन चालकों का शगल बनती जा रही है। दोनों दावे प्रमाणित करते हैं कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के अनुपालन में वाहन चालक रुचि ही नहीं लेते। खामियाजे के रूप में वाहन चालकों को चाहे जान तक गंवानी पड़े। सड़क सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे जटिल हालात ने पुलिस की पेशानी पर बल ला दिया है।

हालात की गंभीरता भांप एसएसपी हेमंत कुटियाल ने ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार के साथ कारगर कार्ययोजना तैयार की है। इसके पहले चरण में ट्रैफिक नियम तोड़ सड़क पर फर्राटा भरने वाले चालकों को अब ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में तीन घंटे मूवी देखनी होगी। मूवी देख खुद की गलती का एहसास करना होगा। फिर अधिकारियों को संतुष्ट करना होगा कि मूवी से मिली सीख को आत्मसात करेंगे। इसके साथ ही अपने साथी चालकों को भी जागरूक करेंगे।

कैसी होगी यातायात मूवी
ट्रैफिक नियमों की फिल्म में हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग, हाईवे पर वाहन की सीमित गति, शराब पीकर वाहन चलाने से परहेज, वाहन चलाते वक्त सभी दस्तावेज साथ रखना आदि की जानकारी दी जाएगी। ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटने की बजाए, उन्हें मूवी दिखाने की योजना है। मूवी में ऐसे परिवारों व वाहन चालकों की जानकारी है, जो हादसे के कारण पूरी तरह बिखर चुके हैं।

एक से दो दिनों में शुरू होगी योजना
एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि मुरादाबाद में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के मामले अधिक हैं। पुलिस की कार्रवाई व हादसों की तादाद भयावह हो चुके हालात बयां कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे हालात से पार पाने की योजना तैयार की है। ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में यातायात नियम तोड़ने वालों को मूवी दिखाने की योजना है। योजना एक से दो दिनों में शुरू हो जाएगी। सड़क पर खड़े ट्रैफिक पुलिस के जवान लापरवाह वाहन चालकों को मूवी दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नगर निगम चुनाव में छह माह का समय, बिछने लगी बिसात