यूपी: निर्विरोध नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को मुख्यमंत्री योगी ने दी बधाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी आठ उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। योगी ने शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए राज्यसभा सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए कहा ये केंद्र व राज्य सरकार के डबल इंजन की सरकार के प्रति …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी आठ उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। योगी ने शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए राज्यसभा सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए कहा ये केंद्र व राज्य सरकार के डबल इंजन की सरकार के प्रति जनता का विश्वास है जिसके फलस्वरूप सभी पार्टी के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित हुआ।
गौरतलब है कि अगले महीने रिक्त हो रही उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों पर हुए द्विवार्षिक चुनाव में भाजपा के सभी आठ और सपा के तीन उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों पर जनता के विश्वास के परिणामस्वरूप संसद के उच्च सदन में पहुंचकर सभी निर्वाचित सदस्य उनके हित व सर्वांगीण विकास के लिए सतत क्रियाशील रहेंगे, ऐसी अपेक्षा है।
योगी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति भी आभार प्रगट करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व की दूरदृष्टि से आगामी वर्षों में उत्तर प्रदेश के विकास में नवनिर्वाचित सदस्य सहभागी बनेंगे व नई ऊंचाइयों पर ले जाने के मार्ग को प्रशस्त करेंगे।
यह भी पढ़ें:-राज्यसभा चुनाव: लक्ष्मीकांत बाजपेयी, कपिल सिब्बल और जयंत समेत सभी 11 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए उम्मीदवार