बहराइच: स्नान करते वक्त नदी में डूबा सुपरवाइजर, सर्च ऑपरेशन जारी

जरवल रोड/बहराइच। जरवल रोड में स्थित घाघरा नदी में धारा मोड़ने के काम में लगे श्रमिकों के सुपरवाइजर गुरुवार को नदी में स्नान करते समय डूब गया। अयोध्या से रेस्क्यू टीम बुलाई गई है। लेकिन अभी तक शव का पता नहीं चल सका है। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खंड …
जरवल रोड/बहराइच। जरवल रोड में स्थित घाघरा नदी में धारा मोड़ने के काम में लगे श्रमिकों के सुपरवाइजर गुरुवार को नदी में स्नान करते समय डूब गया। अयोध्या से रेस्क्यू टीम बुलाई गई है। लेकिन अभी तक शव का पता नहीं चल सका है। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खंड कानपुर के द्वारा डेरेजर मशीन से कोरिनपुरवा, पारामांझा, बेहटा तक धारा मोड़ने का काम काफी दिनों से मशीन कराया जा रहा है।
उसी में काम में लगे सुपरवाइजर धर्मेश कुमार मिश्रा पुत्र रामअचल मिश्रा निवासी ग्राम सराय रावत थाना हैदर गढ़ और साथी रवि शुक्ला पुत्र दयानंद शुक्ला ग्राम लोहरा थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ स्नान कर रहे थे। ड्रेजर मशीन से लगभग 50 मीटर दूरी पर स्नान कर रहे थे। तभी अचानक धर्मेश मिश्रा उम्र 24 वर्ष डूब गया। उपजिलाधिकारी कैसरगंज महेश कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह घाघरा घाट चौकी प्रभारी टी एन मौर्य पहुंचकर मौके का जायजा लिया।
अभी तक शव का पता नहीं चल सका
घाघरा घाट चौकी प्रभारी ने बताया कि डिरेजर मशीन से जो काम चल रहा था, लेबर का सुपरवाइजर धर्मेश मिश्रा नहाते समय दोपहर में डूब गया है।स्थानीय गोताखोर की टीम मृतक की तलाश कर रही है। अयोध्या रेस्क्यू टीम बुलाया गया है। घटनास्थल संजय सेतु पुल से लगभग एक किलोमीटर दूर मल्लाहनपुरवा के सामने का है। इस मामले प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया तो उन्होंने घंटी बजने के बाद फोन काट दिया।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सरयू नदी में हादसों का सिलसिला जारी, स्नान के दौरान डूबा युवक, नाविकों ने बचाई जान