दीपक चाहर को बहन मालती ने दी हनीमून पर जाने की सलाह, मजाकिया अंदाज में कही ये बात

नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने एक जून को ही अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ सात फेरे लिए। इसी बीच दीपक की बहन मालती चाहर ने भी ट्वीट कर भाई को शादी की बधाई दी है। साथ ही हनीमून को लेकर मजाकिया अंदाज …
नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने एक जून को ही अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ सात फेरे लिए। इसी बीच दीपक की बहन मालती चाहर ने भी ट्वीट कर भाई को शादी की बधाई दी है। साथ ही हनीमून को लेकर मजाकिया अंदाज में सलाह दे डाली। मालती ने दीपक से कहा कि हनीमून पर अपनी पीठ का ध्यान रखना। अब यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Ab ladki hui humari….Wish you guys a very happy married life? @deepak_chahar9 please take care of your back during your honeymoon..we have World Cup ahead ?#family #brother #marriage #siblings pic.twitter.com/Hm2unculO7
— Malti Chahar?? (@ChaharMalti) June 3, 2022
मालती चाहर ने भाई दीपक और भाभी जया के साथ वाली फोटो शेयर की। साथ ही लिखा, ‘अब लड़की हुई हमारी… वैवाहिक जीवन के लिए दोनों को बहुत शुभकामनाएं। दीपक चाहर आप हनीमून के दौरान अपनी पीठ का ध्यान रखना, क्योंकि अभी आपको वर्ल्ड कप भी खेलना है। मालती ने इस पोस्ट के साथ एक मजाकिया इमोजी भी शेयर की।
आपको बता दें कि मालती चाहर को मौजूदा आईपीएल सीजन के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने रिटेन नहीं किया था। फिर मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर दीपक को खरीद लिया। इसी दौरान दीपक को पीठ में चोट लग गई थी, जिस कारण वह मौजूदा आईपीएल सीजन में एक भी मैच नहीं खेल सके थे। उनकी चोट कब ठीक होगी, यह भी अपडेट नहीं है। टीम इंडिया को इसी साल अक्टूबर-नंवबर में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है।
ये भी पढ़ें : एफआईएच हॉकी 5 : हॉकी के नये प्रारूप में पदार्पण कर रहे भारत के लिए रफ्तार और फिटनेस की होगी परीक्षा