अलीगढ़ में अज्ञात बदमाशों ने अधेड़ की धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट

अलीगढ़ में अज्ञात बदमाशों ने अधेड़ की धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के जवां के सौगरा में एक अधेड़ को गुरुवार की रात को हमलावरों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसे इलाज के लिये मेडिकल में भर्ती कराया गया था जहां उसने शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव …

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के जवां के सौगरा में एक अधेड़ को गुरुवार की रात को हमलावरों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसे इलाज के लिये मेडिकल में भर्ती कराया गया था जहां उसने शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। हत्या के कारणों की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक सौगरा निवासी नरेश उर्फ नूरा 50 वर्ष गांव में रहकर खेती करता था। उसकी पत्नी अर्चना व दो लड़के दीपांशु व लकी अलीगढ़ सेंटर प्वाइंट के पास आवासीय कालोनी में रहकर वही बच्चे पढ़ाई लिखाई कर रहे थे। रात करीब 10:30 बजे नूरा अपने घर पर लेटा हुआ था कि अज्ञात हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

गांव के सभी लोग उस समय गांव में हो रही भागवत कथा व रास लीला देखने के के लिए गए हुए थे। जिससे घटना की बाबत किसी को जानकारी नहीं हो सकी जब लोग वहां से लौट रहे थे तो देखा नूरा अपने घर में पड़ा कराह रहा था, जहां आस-पास पड़े खून पर कुत्ते लड़ रहे थे। किसी ने घर में झांक कर देखा तो मामले की सूचना थाना पुलिस को दी रात करीब 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंच गई व घायल को एंबुलेंस से इलाज के लिए मेडिकल भिजवाया जहां शुक्रवार की प्रातः 4 बजे नूरा की उपचार के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़े:-बहराइच: गहमागहमी के बीच क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई संपन्न, विभागीय खामियों पर जन प्रतिनिधि दिखे नाराज