एक जनपद-एक उत्पाद योजना के तहत अयोध्या को मिला विशेष स्थान : सांसद लल्लू सिंह

अमृत विचार/अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को औद्योगिक परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 का शिलान्यास लखनऊ में किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्टेट सभाकक्ष में किया गया। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार की एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत अयोध्या को भी एक विशेष …
अमृत विचार/अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को औद्योगिक परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 का शिलान्यास लखनऊ में किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्टेट सभाकक्ष में किया गया। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार की एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत अयोध्या को भी एक विशेष स्थान प्राप्त हुआ है, जिसके लिए हम प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि सेरेमनी में अयोध्या की कुल 12 ईकाइयों की ओर से 120 करोड़ की पूंजी का निवेश होगा। इन 12 ईकाइयों में से तीन करोड़ से अधिक निवेश वाली 9 ईकाइयों को लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। शेष तीन ईकाइयों को जनपद स्तर पर कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्मानित किया गया है।
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग से कहा कि निवेशकों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसका तत्काल निराकरण किया जाय। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक डॉ. अमित सिंह, रामचन्द्र यादव व मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव मौजूद रहीं।
पढ़ें-अयोध्या: सांसद लल्लू सिंह ने मोदी सरकार की 8 साल की उपलब्धियों का किया बखान