गाजियाबाद: नाले में गिरा मासूम, कीचड़ में फंसा मिला शव, परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

गाजियाबाद: नाले में गिरा मासूम, कीचड़ में फंसा मिला शव, परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

गाजियाबाद। मोदीनगर में ईदगाह कॉलोनी स्थित चौड़ा खड़जा मार्ग पर आठ साल का मासूम अनस नाले में गिर गया। नाले में गिरने से मासूम की मौत हो गई। देर शाम शव जब शव मिला तब परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार दिया। अनस गुरुवार को …

गाजियाबाद। मोदीनगर में ईदगाह कॉलोनी स्थित चौड़ा खड़जा मार्ग पर आठ साल का मासूम अनस नाले में गिर गया। नाले में गिरने से मासूम की मौत हो गई। देर शाम शव जब शव मिला तब परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार दिया।

अनस गुरुवार को अन्य बच्चों के साथ अपने घर के सामने खेल रहा था। दोपहर 12 बजे के आसपास खेलते समय अचानक लापता हो गया। जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

तलाश के बाद जब वह नहीं मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस ने भी तलाश शुरू की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। देर शाम 7.30 बजे बच्चे का शव नाले में मिला। इसके बाद लोगों ने शव सड़क पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। देर रात 11 बजे तक हंगामा चलता रहा। मुआवजे का आश्वासन देकर लोगो को शांत किया गया।

मुरादनगर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि नाले में गिरकर बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद परिजन हंगामा कर रहे थे। मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कर दिया गया है।

पढ़ें- अमरोहा: गन्ने के खेत में मिला युवक की शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप