निष्पक्ष और पारदर्शी हो विश्वविद्यालयों में भर्तियां: राज्यपाल

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में होने वाली भर्तीयों को निष्पक्ष और पारदर्शी करने के सख्त निर्देश दिए है। साथ ही विश्वविद्यालयों के व्यय भार को कम करने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के पृष्ठ घटाने और बिजली मीटरों को अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम से कराने का निर्देश दिया है। राज्यपाल ने …
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में होने वाली भर्तीयों को निष्पक्ष और पारदर्शी करने के सख्त निर्देश दिए है। साथ ही विश्वविद्यालयों के व्यय भार को कम करने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के पृष्ठ घटाने और बिजली मीटरों को अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम से कराने का निर्देश दिया है। राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में भारतीय कला, संगीत और परम्परागत खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने का निर्देश देते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों से “खेलो इण्डिया” में प्रतिभाग करने वाले विजयी प्रतिभागियों को राजभवन में सम्मानित किया जाएगा।
राजभवन स्थित प्रज्ञा कक्ष में गुरुवार को प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा उनके सहयोगियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर ऑनलाइन समीक्षा बैठक हुई। इसमें प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में 15 अगस्त तथा 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हर हाल में करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्वों के दूसरे दिन अभियान चलाकर विश्वविद्यालय परिसरों की सफाई की जाए।
राज्यपाल ने उच्च शिक्षण संस्थानों में परम्परागत खेलों को बढ़ावा देने, भारतीय संस्कृति को दर्शाने वाले संगीत, कला और रंगमंचीय कार्यक्रमों को विस्तार देने, संस्थानों तथा छात्रावासों की स्वच्छता सुनिश्चित करने सहित अन्य प्रशासनिक विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपने प्रत्येक विद्यार्थी को उसकी रुचि के अनुसार इन प्रतियोगिताओं में शामिल होने का अवसर देें। इसके लिए शिक्षक विद्यार्थियों को खेलों की जानकारी दें।
ये खेल महाविद्यालय स्तर पर, फिर विश्वविद्यालय स्तर फिर मण्डल तथा राज्य स्तर पर आयोजित किए जाएं। राज्यपाल ने परम्परागत खेल प्रतियोगिता को विश्वविद्यालयों द्वारा अंतर्राज्यीय स्तर पर भी आयोजित करने का सुझाव दिया। उन्होंने विश्वविद्यालयों को पौराणिक भारतीय वाद्य यंत्रों, भारतीय संगीत और रंगमंचीय प्रस्तुतियों पर आधारित आयोजनों को बढ़ावा देने को कहा। बैठक में राज्यपाल ने इस अवसर पर बैठक में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, समस्त विश्वविद्यालयों के कुलपति, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:-दिल्ली के उपराज्यपाल ने डीजेबी अधिकारियों की बैठक बुलाई: आतिशी