बरेली: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत कई के रुपये लेकर युवक फरार

अमृत विचार, बरेली। शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का लालच देकर एक युवक ने बरेली कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत कई लोगों को ठग लिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। उसने बुजुर्ग पिता को भी नहीं छोड़ा। उनके पास रखे रुपये भी ले गया। उन्हें जंक्शन पर छोड़ गया। बेटे की इस करतूत …
अमृत विचार, बरेली। शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का लालच देकर एक युवक ने बरेली कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत कई लोगों को ठग लिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। उसने बुजुर्ग पिता को भी नहीं छोड़ा। उनके पास रखे रुपये भी ले गया। उन्हें जंक्शन पर छोड़ गया। बेटे की इस करतूत को लेकर बुजुर्ग पिता ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। बरेली कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग सिंह नीटू ने बताया कि सुरेश शर्मा नगर के राम प्रकाश गुप्ता का बेटा शेयर मार्केट का काम करता है। उसने उन्हें क्रूड ऑयल व शेयर मार्केट में रुपये लगाने पर मोटा मुनाफा होने का आश्वासन दिया।
उन्होंने भरोसा कर उसे 14 लाख रुपये दे दिए। इस तरह आरोपी ने शास्त्रीनगर में रहने वाले सुरेंद्र सिंह से 10 लाख व उनकी बेटियों से 45 लाख रुपये ले लिए। आरोपी ने उन्हें भी मोटे मुनाफे का लालच दिया। उसके बाद उसने अमित कुमार से छह लाख रुपये ले लिए। उसने अपने भाई अहमदाबाद गुजरात निवासी से भी धोखाधड़ी कर 18 लाख रुपये मकान के नाम पर हड़प लिए। वह 27 मई की सुबह पिता रामप्रकाश को जंक्शन पर छोड़कर पत्नी व बच्चों को लेकर फरार हो गया। पिता रामप्रकाश ने बताया कि उनके पास शास्त्री नगर में बेचे गए मकान के सात-आठ लाख रुपये थे। वह बेटा अपने साथ ले गया। लोगों ने जब संपर्क करना चाहा तो उसका फोन बंद जा रहा था। रामप्रकाश गुप्ता ने आरोपी बेटे व उसकी पत्नी खिलाफ कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं सपा नेता ने वायरल किया वीडियो
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं सपा नेता अनुराग सिंह नीटू ने आरोपी व उसकी पत्नी का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जिसमें आरोपी पड़ोसी से बाहर घूमने जाने की बात कह रहा है। सीसीटीवी फुटेज में वे जाते हुए नजर आ रहे हैं। मामले में यह भी बताया गया है कि आरोपी कई लोगों के रुपये लेकर फरार हो गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत