खटीमा: शारदा नदी का जलस्तर 10 हजार क्यूसेक के पार, बिजली उत्पादन बढ़ा

खटीमा, अमृत विचार। शारदा नदी का जलस्तर बढ़ते ही लोहियाहेड पावर हाउस में बिजली उत्पादन 42 मेगावाट तक पहुंचा। बृहस्पतिवार दोपहर से नदी के जल स्तर में बढ़ोत्तरी शुरू हुईं। पावर हाउस के डीजीएम ने बताया कि शारदा नदी का जल स्तर 10,661 क्यूसेक पहुंचते ही पावर हाउस को 10,135 क्यूसेक पानी मिला। अब बर्फ …
खटीमा, अमृत विचार। शारदा नदी का जलस्तर बढ़ते ही लोहियाहेड पावर हाउस में बिजली उत्पादन 42 मेगावाट तक पहुंचा। बृहस्पतिवार दोपहर से नदी के जल स्तर में बढ़ोत्तरी शुरू हुईं। पावर हाउस के डीजीएम ने बताया कि शारदा नदी का जल स्तर 10,661 क्यूसेक पहुंचते ही पावर हाउस को 10,135 क्यूसेक पानी मिला। अब बर्फ पिघलने व प्री मानसूनी बरसात से जल स्तर में बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई।
बता दें कि सर्दी के मौसम में उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी से शारदा नदी का जलस्तर न्यूनतम स्तर पर पहुंच जाता है। इससे बिजली उत्पादन धड़ाम हो जाता है। अब गर्मी से जहां उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फ पिघलने लगी है। वहीं बारिश का क्रम भी चलने से जल स्तर बढ़ने लगा है। इससे शारदा नदी पर आधारित जल विद्युत परियोजनाओं में बिजली उत्पादन बढ़ने लगा है।
लोहियाहेड पावर हाउस के डीजीएम महकार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जहां शारदा नदी का जल स्तर 9370 क्यूसेक होने पर पावर हाउस को 8846 क्यूसेक पानी मिलने से तीन टरबाइनों से मात्र 36 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था। नदी का जल स्तर दोपहर तीन बजे 10, 661 क्यूसेक होते ही पावर हाउस को 10135 क्यूसेक पानी मिलते ही तीनों टरबाइनों पूरी क्षमता से चलने लगी। बिजली उत्पादन 42 मेगावाट से अधिक होना शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि अब जल्द प्री मानसूनी बरसात की संभावना व बर्फ पिघलने से नदी का जल स्तर बढ़े रहने की उम्मीद है। इससे अधिक बिजली उत्पादन हो सकेगा।