बरेली: प्रियंका गांधी के सामने उठेगा राष्ट्रीय नेता से गाली गलौज का मामला

बरेली: प्रियंका गांधी के सामने उठेगा राष्ट्रीय नेता से गाली गलौज का मामला

अमृत विचार, बरेली। कांग्रेस की मंडलीय कार्यशाला में राष्ट्रीय सचिव को गाली देने का मामला गुरुवार को लखनऊ में प्रियंका गांधी के सामने उठाया जाएगा। वहीं नवसंकल्प शिविर में प्रियंका गांधी जिले के नेताओं से भी मुलाकात करेंगी, जिसमें पार्टी विरोधी पोस्ट करने वाले नेताओं की भी शिकायत की जाएगी। कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंडित …

अमृत विचार, बरेली। कांग्रेस की मंडलीय कार्यशाला में राष्ट्रीय सचिव को गाली देने का मामला गुरुवार को लखनऊ में प्रियंका गांधी के सामने उठाया जाएगा। वहीं नवसंकल्प शिविर में प्रियंका गांधी जिले के नेताओं से भी मुलाकात करेंगी, जिसमें पार्टी विरोधी पोस्ट करने वाले नेताओं की भी शिकायत की जाएगी।

कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा कि कुछ तथाकथित अपने आप को कांग्रेसी नेता बताने वाले लोग व्हाट्सएप ग्रुप पर अनुशासनहीनता कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के लिए साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के ऊपर यह तथाकथित कांग्रेसी नेता लगातार अभद्र टिप्पणियां लिख रहे हैं और अनुशासनहीनता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ में चल रहे दो दिवसीय नवसंकल्प शिविर के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश अनुशासन समिति को भेज दी गई है।

कांग्रेसियों ने लखनऊ पहुंचकर शिविर में लिया भाग
लखनऊ में बुधवार शुरू हुए दो दिवसीय नवसंकल्प शिविर में महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। नवसंकल्प शिविर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने मजबूती से चुनाव लड़ा एवं जनता के हितों की लड़ाई सड़कों पर लड़ी, लेकिन संघर्ष करने के बावजूद कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता के दिलों में स्थान नहीं बना पाई। इस पर कांग्रेस पार्टी बेहद गंभीरता से विचार करेगी।

जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी और महानगर अजय शुक्ला ने बताया कि पार्टी ने दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजन किया है। इसमें पार्टी भविष्य की रणनीतियों के संबंध में विचार एवं योजना बनाएगी। शिविर में योगेश जौहरी, पारस शुक्ला, हर्षित दुबे, बिजनौर जिला अध्यक्ष सुधीर पाराशर, संभल जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, बदायूं जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह, रवि कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: नवंबर में त्रिवार्षिक राज्य सम्मेलन का होगा आयोजन