हरदोई: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत, मायके पक्ष ने लोगों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप

हरदोई: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत, मायके पक्ष ने लोगों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप

पाली/हरदोई। जिले के पाली थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता की उसके कमरे में जलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि मृतक का पति नोएडा में है। जबकि अन्य परिजन घर पर ही थे, उधर घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष के लोग …

पाली/हरदोई। जिले के पाली थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता की उसके कमरे में जलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि मृतक का पति नोएडा में है। जबकि अन्य परिजन घर पर ही थे, उधर घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पाली थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के मोहित सिंह पुत्र दिनेश पाल सिंह की शादी लोनार थाना क्षेत्र के मेहदियारपुर के अरुण कुमार सिंह की बेटी रूबी ( 23 ) के साथ करीब 5 साल पहले हुई थी। नौकरी करने के चलते मोहित नोएडा में रहता है, जबकि उसकी पत्नी अपनी ससुराल में ही रहती है।

बताते हैं कि रूबी का उसके अन्य ससुराली जनों से विवाद हो गया, जिसके बाद रूबी की उसके अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई। रूबी के पिता अरुण कुमार सिंह की माने तो उसकी बेटी के ससुर दिनेश पाल सिंह और चचेरा देवर दीपक उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे और मारपीट भी करते थे। दहेज को लेकर ही दिनेश पाल और दीपक ने उसकी बेटी को जिंदा जाकर मार दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पाली पुलिस भी मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रूबी के दो बच्चे हैं, एक 3 साल का और 6 माह का अवोध । पिता के आरोपों के बाद पुलिस ने दिनेश पाल, अचल कुमार और राहुल को हिरासत में ले लिया है, जबकि दीपक कुमार फरार है । लेकिन पुलिस ने किसी के भी हिरासत में होने की बात से इंकार किया है।

यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने बरेली में हुई दुर्घटना में सात लोगों की मौत पर जताया दुख