पीएम मोदी ने बरेली में हुई दुर्घटना में सात लोगों की मौत पर जताया दुख

पीएम मोदी ने बरेली में हुई दुर्घटना में सात लोगों की मौत पर जताया दुख

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। पुलिस ने बताया कि बरेली जिले के फतेहगंज इलाके में मंगलवार सुबह एक ट्रक की टक्कर से एम्बुलेंस में सवार …

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। पुलिस ने बताया कि बरेली जिले के फतेहगंज इलाके में मंगलवार सुबह एक ट्रक की टक्कर से एम्बुलेंस में सवार सात लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि यह हादसा फतेहगंज पश्चिम थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब दिल्ली से आ रही एक एम्बुलेंस का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और एम्बुलेंस एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मोदी ने ट्वीट किया, ”उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए सड़क हादसे की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। ईश्वर दुख की इस घड़ी में उन्हें शक्ति प्रदान करें।”

इसे भी पढ़ें-मुंगेर में रुपये दोगुना करने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार