हल्द्वानी: स्वास्थ्य विभाग को सात दिन में देनी होगी समाजकल्याण विभाग को दिव्यागंजनों की सूची

हल्द्वानी: स्वास्थ्य विभाग को सात दिन में देनी होगी समाजकल्याण विभाग को दिव्यागंजनों की सूची

हल्द्वानी, अमृत विचार। यूडीआईडी (यूनिक डिसेबिलिटी आईडेंटटी कार्ड) कार्ड बनाने को लेकर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को 15 अगस्त तक का लक्ष्य रखा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को समाज कल्याण विभाग को सात दिन में जिले के सभी दिव्यांगजनों की सूची भेजनी होगी। मानसिक दिव्यांगजनों के लिए जिले में अलग-अलग जगहों पर चार शिविर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। यूडीआईडी (यूनिक डिसेबिलिटी आईडेंटटी कार्ड) कार्ड बनाने को लेकर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को 15 अगस्त तक का लक्ष्य रखा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को समाज कल्याण विभाग को सात दिन में जिले के सभी दिव्यांगजनों की सूची भेजनी होगी। मानसिक दिव्यांगजनों के लिए जिले में अलग-अलग जगहों पर चार शिविर लगाए जाएंगे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि यह कार्ड सीएससी सेंटर पर बनाए जाएंगे। अब तक 6768 इस कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं। 4298 ने अभी कोई आवेदन नहीं किया है। सीएससी सेंटर दस रुपये शुल्क देकर ऑनलाइन पंजीकरण होगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सर्वे कर उन दिव्यांगजनों की सूची तैयार करेंगे, जिनके यह कार्ड नहीं बने हैं।

मानसिक दिव्यांगता से ग्रसित व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार जून को खनस्यू के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 18 जून को नाथुवाखान रामगढ़ के राजकीय इंटर कॉलेज, 25 जून को गरमपानी महिला सभागार और दो जुलाई को भीमताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाए जाएंगे। मनोजचिकित्सक डॉ. जीसी पांडे व डॉ. युवराज पंत को इसके लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।

ताजा समाचार

शेर, चीता, टाइगर को खिलाई गई विटामिन की गोलियां, चिंपांजी ने ओढ़ा कंबल
कानपुर में वसूली के आरोप में कथित पत्रकारों पर FIR: पीड़ित ने कहा- अगर नहीं हुई कार्रवाई तो आत्महत्या कर लूंगा
रॉबिन उथप्पा का बड़ा दावा-विराट कोहली ने समाप्त किया युवराज सिंह का करियर!
चित्रकूट में चकबंदी लेखपाल निलंबित, एक का रोका गया वेतन: जिलाधिकारी ने कामों में लापरवाही पर जताई नाराजगी
कानपुर में नौकरी का झांसा देकर दो युवकों ने युवती की लूटी आबरू: सूनसान जगह पर ले जाकर की वारदात, विरोध करने पर हाथ-पैर बांध कर पीटा
Good News: मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, CM योगी ने की 'मां की रसोई' का उद्घाटन, गुणवत्ता और स्वच्छता की तरीफ भी की