बाराबंकी: महाप्रबंधक ने किया आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के नये भवन का उद्घाटन

हैदरगढ़/बाराबंकी। चौबीसी गांव स्थित लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे के किनारे नवनिर्मित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के भवन का सोमवार दोपहर को महाप्रबंधक अजीत कुमार पोद्दार ने उद्घाटन किया। क्षेत्रीय शाखा प्रबंधक संजीव कुमार व शाखा प्रबंधक अमित तिवारी ने उद्घाटन में सहयोग किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि सरकार की तमाम योजनाएं लोक कल्याण के लिए …
हैदरगढ़/बाराबंकी। चौबीसी गांव स्थित लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे के किनारे नवनिर्मित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के भवन का सोमवार दोपहर को महाप्रबंधक अजीत कुमार पोद्दार ने उद्घाटन किया। क्षेत्रीय शाखा प्रबंधक संजीव कुमार व शाखा प्रबंधक अमित तिवारी ने उद्घाटन में सहयोग किया।
इस दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि सरकार की तमाम योजनाएं लोक कल्याण के लिए चलाई जा रही हैं जिसका आप लोग लाभ ले सकते हैं। जैसे कि 12 रूपये प्रति माह जमा करने पर दुर्घटना का 2 लाख मृतक आश्रित को मिलेगा। वहीं पर तीन सौ पच्चास रूपये जमा करने पर दुर्घटना के साथ-साथ अन्य कारणों से भी यदि व्यक्ति की मौत होती है। तो उसके मृत आश्रितों को क्लेम का पूरा पैसा दिया जाता है।
बैंक का एनपीए खाता बहुत बढ़ गया है आप लोग अपना अपना लिया हुआ विभिन्न मदों का ऋण जमा करें। इस दौरान क्षेत्रीय मैनेजर संजीव कुमार, अमित तिवारी शाखा प्रबंधक चौबीसी, तहसील बार अध्यक्ष हैदरगढ़ यश करन तिवारी व बैंक कर्मी और ग्रामीण आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा बैंक में प्रवेश, बैंक कर्मियों की मनमानी से हो रही परेशानी