पीलीभीत: मामूली विवाद में बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीटा, मौत

पीलीभीत/अमरिया, अमृत विचार। घर के बाहर नाली साफ करने को लेकर पड़ोसी से ऐसा विवाद हुआ कि दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस झगड़ा शांत कराकर घायल बुजुर्ग को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने …
पीलीभीत/अमरिया, अमृत विचार। घर के बाहर नाली साफ करने को लेकर पड़ोसी से ऐसा विवाद हुआ कि दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस झगड़ा शांत कराकर घायल बुजुर्ग को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी करने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के परिजन हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
अमरिया थाना क्षेत्र के गांव बालपुर माफी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग सोहन सिंह के परिजनों की अपने पड़ोसी साहब सिंह से नाली सफाई को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों के बीच लाठी डंडे लेकर झगड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान मारपीट में बीच बचाव करते हुए वक्त उन्हें धक्का दे दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होने के साथ बेहोश हो गए।
मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल बुजुर्ग को सीएचसी अमरिया पर लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार वाले उनकी हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। इधर, बुजुर्ग की मौत के बाद दूसरा पक्ष घर से फरार हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बुजुर्ग की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: चीतल के शव के साथ दो शिकारी दबोचे, एक शिकारी भागा