बरेली: सीएम योगी के जन्मदिन पर टावर के सहारे बनेगा 111 फीट का केक

बरेली, अमृत विचार। 5 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन को यादगार बनाने के साथ विश्व का सबसे ऊंचा केक बनाने के लिए सेंथल के आमिर हुसैन जैदी ने 115 फीट ऊंचा टावर तैयार कराया है। करीब 12 बीघा जमीन पर 25 दिनों की कड़ी मेहनत से तैयार किए गए टावर के सहारे ही 111 फीट …
बरेली, अमृत विचार। 5 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन को यादगार बनाने के साथ विश्व का सबसे ऊंचा केक बनाने के लिए सेंथल के आमिर हुसैन जैदी ने 115 फीट ऊंचा टावर तैयार कराया है। करीब 12 बीघा जमीन पर 25 दिनों की कड़ी मेहनत से तैयार किए गए टावर के सहारे ही 111 फीट ऊंचा केक बनेगा। टावर में लिफ्ट नुमा केक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस डिजाइन से केक बनाने के लिए टावर पर चढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केक बनाने की शुरुआत टावर के नीचे से ही होगी और केक ऊपर तक बनता चला जाएगा।
शनिवार को चंपावत जाने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिविल एयरपोर्ट पर चेंजओवर था। इस दौरान आमिर हुसैन जैदी मुख्यमंत्री से मिले और उन्हें 5 जून को सेंथल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। जैदी के अनुसार आमंत्रण पर मुख्यमंत्री मुस्कुराए। वर्ल्ड पीस ट्रस्ट के चेयरमैन आमिर ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अनुसार विश्व में सबसे ऊंचा केक वर्ष 2008 में इंडोनेशिया में बनाया गया था।
यह गर्व की बात है कि प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 5 जून को जन्मदिन के मौके पर पुराने विश्व रिकार्ड को तोड़कर नया विश्व रिकार्ड स्थापित करने की तैयारी है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डज, लिम्का बुक रिकार्डज, बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डज एवं नोबल वर्ल्ड रिकार्डज आदि में आवेदन कर दिया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: 70वीं बरेली जोन अन्तर्जनपदीय पुलिस हाॅकी प्रतियोगिता शुरू