रामपुर : सड़क हादसे में महिला पुलिसकर्मी की मौत, शव पोस्टमार्टम को भेजा

रामपुर : सड़क हादसे में महिला पुलिसकर्मी की मौत, शव पोस्टमार्टम को भेजा

भोट(रामपुर), अमृत विचार। नैनीताल हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मी को रौंद दिया। हादसे में महिला पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। चालक फरार हो गया। सूचना मिलते घटना स्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टामार्टम को जिला चिकित्सालय भिजवाया दिया है। अमरोहा जनपद …

भोट(रामपुर), अमृत विचार। नैनीताल हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मी को रौंद दिया। हादसे में महिला पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। चालक फरार हो गया। सूचना मिलते घटना स्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टामार्टम को जिला चिकित्सालय भिजवाया दिया है।

अमरोहा जनपद के रबजपुर थाना क्षेत्र के नरायनकला गांव निवासी महिपाल सिंह की पुत्री रेखा चौधरी करीब दो साल से भोट थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात थी। शनिवार को 11 बजे वह अन्य महिला पुलिसकर्मियों के साथ  मिशनशक्ति अभियान के तहत भोट कस्बे में ही महिलाओं को जागरूक कर टीम के साथ तालकपुर गांव की ओर जा रही थी। इसी दौरान नेशनल हाइवे पर भोट कस्बे में ही आरा मशीन के सामने पीछे की और से आ रहे एक इंण्डेन गैस कैप्सूल ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार महिला पुलिस कर्मी रोड पर गिर गई। चालक हाइवे में गिरी पुलिसकर्मी को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस आ गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी मिलने के बाद परिजन भी आ गए। पुलिसकर्मी की मौत पर थाना में तैनात सभी पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी।वहीं घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ केमरी ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना कर साथी पुलिस कर्मियों से घटना की जानकारी ली।

ये भी पढ़ें : रामपुर : छात्रा का अपहरण कर दो युवकों ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज