लखनऊ: टीले वाली मस्जिद के मौलाना फजले मन्नान ने दिया बड़ा बयान, कहा- किसी का नहीं किया आवाहन, नहीं तो…

लखनऊ: टीले वाली मस्जिद के मौलाना फजले मन्नान ने दिया बड़ा बयान, कहा- किसी का नहीं किया आवाहन, नहीं तो…

लखनऊ। राजधानी के टीले वाली मस्जिद में शुक्रवार दोपहर भारी संख्या में नमाजी पहुंचने लगे। वहीं मस्जिद पर कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दिया गया था। इस दौरान टीले वाली मस्जिद के मौलाना फजले मन्नान का बयान भी खूब वायरल हो रहा है, जसमें वो कहते हुये नजर …

लखनऊ। राजधानी के टीले वाली मस्जिद में शुक्रवार दोपहर भारी संख्या में नमाजी पहुंचने लगे। वहीं मस्जिद पर कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दिया गया था। इस दौरान टीले वाली मस्जिद के मौलाना फजले मन्नान का बयान भी खूब वायरल हो रहा है, जसमें वो कहते हुये नजर आ रहे हैं कि यदि मैं लोगों का आवाहन करता तो पूरा लखनऊ जाम हो जाता।

दरअसल टीले वाली मस्जिद पर जुमे की नमाज को लेकर एक अपील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। बताया जा रहा है यह अपील मुस्लिम संगठनों द्वारा की गई थी,सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्टर में टीले वाली मस्जिद में विशेष दुआ के लिए अधिक संख्या में लोगों से जुमा की नमाज में शामिल होने की अपील की गई थी। जिसमें टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजले मन्नान का भी नाम था।

हालांकि उन्होंने इस तरह के किसी अपील से साफ इंकार किया है। उन्होंने कहा कि किसी ने मेरे नाम का इस्तेमाल किया है । यदि में समाज के लोगों का आवाहन करता तो पूरा लखनऊ जाम होता। मैने आवाज नहीं दी ,किसी को बुलाया नहीं। मै अपनी कौम को सड़कों पर नहीं लाऊंगा। उन्होंने कहा कि जुमे के दिन मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। यहां पर लोग दुआ करने आये थे,दुआ करना गलत नहीं है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: टीले वाली मस्जिद पर उमड़ी नमाजियों की भीड़, ह‍िंदू महासभा ने उठाई यह मांग

ताजा समाचार